/newsnation/media/post_attachments/images/2024/07/12/earth-6-50.jpg)
Who took this rare picture of the Earth( Photo Credit : Social Media)
NASA shared the picture of the Earth : जब हम आकाश की ओर देखते हैं तो हमें आश्चर्य होता है कि हमारी पृथ्वी ऊपर से कैसी दिखती होगी. पृथ्वी को लेकर ऐसी धारणा सदियों से चली आ रही है, और आज हम आधुनिक विज्ञान और प्रौद्योगिकी विज्ञान के जरिए से अपने ग्रह के सही आकार और स्वरूप को समझ पा रहे हैं. नेशनल एरोनॉटिक्स स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (NASA) ने अंतरिक्ष यानों और उपग्रहों के जरिए से ली गई पृथ्वी की कई तस्वीरें शेयर की हैं, जो हमें हमारे ग्रह के बारे में जानकारी देती हैं. तो चलिए आज जानते हैं पृथ्वी के बारे में.
देश और दुनिया की लेटेस्ट खबरें अब सीधे आपके WhatsApp पर. News Nation के WhatsApp Channel को Follow करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें:
https://whatsapp.com/channel/0029VaeXoBTLCoWwhEBhYE10
NASA ने अंतरिक्ष अभियानों के दौरान अलग-अलग ग्रहों और अंतरिक्ष यानों से ली गई पृथ्वी की कई अद्भुत तस्वीरें शेयर की हैं. जिनके बारे में हमें जानना चाहिए.
1 - वॉयजर 1 अंतरिक्ष यान द्वारा 14 फरवरी 1990 को ली गई यह तस्वीर पृथ्वी को 3.7 बिलियन मील (लगभग 6 बिलियन किलोमीटर) की दूरी से दिखाती है. पृथ्वी एक छोटे नीले बिंदु के रूप में नजर आती है. यह तस्वीर पृथ्वी की विशाल ब्रह्मांड में छोटी और नाजुक स्थिति को दर्शाती है.
2 - अपोलो 8 मिशन के दौरान 24 दिसंबर 1968 को चंद्रमा की कक्षा से ली गई यह तस्वीर "Earthrise" के नाम से प्रसिद्ध है. यह तस्वीर पहली बार मनुष्यों को यह देखने का अवसर देती है कि पृथ्वी चंद्रमा से कैसी दिखती है. यह पर्यावरण संरक्षण के प्रतीक के रूप में भी मानी जाती है.
3 - 7 दिसंबर 1972 को अपोलो 17 मिशन के दौरान ली गई यह तस्वीर पूरी पृथ्वी को स्पष्टता (Clarity) से दिखाती है. "Blue Marble" तस्वीर ने पृथ्वी के वैश्विक दृश्य को लोकप्रिय बनाया और यह आज भी सबसे प्रसिद्ध पृथ्वी की तस्वीरों में से एक है.
4 - मार्स रिकोनिसेंस ऑर्बिटर (MRO) ने 142 मिलियन मील (लगभग 228 मिलियन किलोमीटर) की दूरी से पृथ्वी और चंद्रमा की यह तस्वीर ली थी. यह तस्वीर पृथ्वी और चंद्रमा को एक साथ दिखाती है, जिससे हमें उनकी दूरी का एहसास होता है.
5 - कैसिनी अंतरिक्ष यान ने 19 जुलाई 2013 को शनि के छल्लों के बीच से पृथ्वी की यह तस्वीर ली थी."The Day the Earth Smiled" के नाम से मशहूर इस तस्वीर में पृथ्वी एक छोटे बिंदु के रूप में दिखाई देती है, जो हमारी ब्रह्मांड में स्थिति को दर्शाती है.
6 - इन तस्वीरों के जरिए से हम अपने गृह ग्रह के बारे में बेहतर जानकारी पा सकते हैं. अंतरिक्ष से ली गई ये तस्वीरें न केवल पृथ्वी की सुंदरता को दर्शाती हैं, बल्कि हमारे ग्रह की नाजुकता और उसकी रक्षा की जरूरतो को भी बताती हैं.
Source : News Nation Bureau