logo-image

व्हाइट हाउस की संचार निदेशक कोरोना पॉजिटिव

व्हाइट हाउस की संचार निदेशक कोरोना पॉजिटिव

Updated on: 30 Apr 2022, 11:50 AM

वाशिंगटन:

व्हाइट हाउस की संचार निदेशक केट बेडिंगफील्ड कोरोना पॉजिटिव हो गई हैं।

बेडिंगफील्ड 40 साल की हैं। उन्होंने ट्वीट किया कि उन्होंने बुधवार को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन को एन -95 मास्क पहने हुए एक बैठक में दूर से देखा था।

व्हाइट हाउस के अधिकारी के अनुसार, बाइडेन को यूएस सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन द्वारा परिभाषित करीबी संपर्क में नहीं माना जा रहा है।

व्हाइट हाउस संचार निदेशक ने लिखा, पूरी तरह से टीकाकरण करवाने लोगों और वैक्सीनेशन को बढ़ावा देने वाले लोगों के लिए धन्यवाद। मुझमें कोरोना के हल्के लक्षण हैं।

उन्होंने कहा, मैं घर से काम करूंगी और पांच दिनों तक आइसोलेशन में रहूंगी। साथ ही कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट सामने आने के बाद वापस काम पर लौटूंगी।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के नए आंकड़ों के हवाले से बताया, संयुक्त राज्य अमेरिका में कोरोना मामलों की कुल संख्या बढ़कर 8.1 करोड़ से ज्यादा हो गई है, जिसमें 993,000 से अधिक मौतें हुई हैं।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.