लोकप्रिय सोशल मैसेजिंग ऐप WhatsApp ने अपने 8वें साल की शुरुआत में यूजरों को बड़ी सौगात दी है।
अब आप WhatsApp के स्टेटस ऑप्शन में अपने दिनभर की एक्टिविटी का वीडियो, फोटो और जीआईएफ भी अपने परिवार और दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं।
इसका मतलब अब ये हुआ कि अब WhatsApp स्टेट्स में टैक्स के साथ ही तस्वीर, वीडियो और जीआईएफ जैसे ऑप्शन भी नजर आएंगे।
WhatsApp के सीईओ और को फाउंडर जैन कॉन ने एक ब्लॉग में लिखा है कि 'हमने 2009 के गर्मियों में स्टेट्स को मैसेजिंग के साथ जोड़ा था। हमने इसे बुनियादी तौर पर टेक्स्ट ओन्ली फॉर्मेट में इसकी बेहतरी के लिए सोचा था।' व्हाटस्एप का ये फीचर एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन के तरत एन्क्रिप्टेड रहेगा।
ये भी पढ़ें: नस्लीय हमले में भारतीय की मौत, परिजनों ने ट्रंप को ठहराया जिम्मेदार
ये भी पढ़ें: छोटे पर्दे पर 6 साल बाद वापस लौटी कीर्ति केलकर, बनेंगी 'ससुराल सिमर का' की नई सिमर
Source : News Nation Bureau