इस एप ने Whatsapp के डिलीट मैसेज फीचर को दी मात, पढ़ सकेंगे डिलीट किए हुए मैसेज

वॉट्सऐप ने हाल ही में अपने यूजर्स को 'delete for everyone' फीचर का तोहफा दिया था।

वॉट्सऐप ने हाल ही में अपने यूजर्स को 'delete for everyone' फीचर का तोहफा दिया था।

author-image
desh deepak
एडिट
New Update
इस एप ने Whatsapp के डिलीट मैसेज फीचर को दी मात, पढ़ सकेंगे डिलीट किए हुए मैसेज

वॉट्सएप

वॉट्सएप ने हाल ही में अपने यूजर्स को 'delete for everyone' फीचर का तोहफा दिया था। इसके तहत आप गलती से भेजे गए मेसेज को 7 मिनट के भीतर डिलीट कर सकते हैं। लेकिन इस फीचर को एक एप ने मात दे दिया है और आप डिलीट किए हुए मैसेज को पढ़ सकते है।

Advertisment

दरअसल, एक ऐसा एप है जिसे डाउनलोड कर आप रिकॉल्ड किए गए मेसेज भी पढ़ सकते हैं। इस एप का नाम है 'Notification History' जिसे आप प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। इस एप ने वॉट्सऐप के इस नए फीचर को मात दे दिया है।

इस एप को यूज करने के लिए सबसे पहले आपको वॉट्सऐप का लेटेस्ट वर्जन अपडेट करना होगा। इसके बाद जब कभी भी आपको इनबॉक्स में 'this messege was deleted' का नोटिफिकेशन आए, आप 'Notification History' एप में जाकर इसे देख सकते हैं।

और पढ़ेंः 5000 mah बैटरी वाला Gionee M7 power स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, जानिए इसकी कीमत और फीचर्स

Source : News Nation Bureau

News in Hindi WhatsApp whatsapp delete messages notification history app read delete messages
      
Advertisment