नए साल से Symbian, Windows 7.1, BlackBerry और Android 2.1 में नहीं चलेगा व्हाट्सएप

एक जनवरी 2017 से कुछ एंड्रॉयड, iPhone, विंडोज और कई दूसरे फोन यूजर्स व्हाट्सएप नहीं इस्तेमाल कर पाएंगे।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
नए साल से Symbian, Windows 7.1, BlackBerry और Android 2.1 में नहीं चलेगा व्हाट्सएप

फाइल फोटो

इस साल व्हाट्सएप ने कई नए फीचर लॉन्च किए हैं। व्हाट्सएप लगातार नए फीचर्स के साथ अपडेट हो रहा है। व्हाट्सएप की तरफ से कहा गया है कि पुराने वर्जन के स्मार्टफोन में अब व्हाट्सएप काम नहीं करेगा।

Advertisment

एक जनवरी 2017 से कुछ एंड्रॉयड, iPhone, विंडोज और कई दूसरे फोन यूजर्स व्हाट्सएप इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। व्हाट्सएप जिन ऑपरेटिंग सिस्टम पर बंद किया जाएगा उनमें Symbian, Windows 7.1, BlackBerry, Android 2.1 ऑपरेटिंग सिस्टम शामिल हैं।

और पढ़ें: अब वाट्स एप पर गलती से किसी और को भेजे गए संदेश को एडिट या डिलीट कर सकेंगे : रिपोर्ट

इस बात की जानकारी व्हाट्सएप ने अपने ब्लॉग (blog.whatsapp.com) पर दिया है। दुनिया भर में बात-चीत करने के लिए सबसे पॉपुलर सोशल साइट है WhatsApp। वीडियो कॉलिंग फीचर की सुविधा देने के बाद इस एप की पॉपुलेरिटी पहले से कई ज्यादा हो गई है।

Source : News Nation Bureau

Symbian Blackberry Android 2.1 Windows 7.1 WhatsApp
      
Advertisment