logo-image

Whatsapp का आया नया फीचर, पसंदीदा चैट को कर सकेंगे सबसे ऊपर, जानिए कैसे

अब वॉट्सऐप एक ऐसे फीचर की टेस्टिंग कर रहा है जिससे आप अपनी पसंदीदा चैट को सबसे ऊपर रख सकते हैं। वॉट्सऐप केइस फीचर्स का नाम है ‘पिन’ फीचर। इसका इस्तेमाल आप इसके बीटा वर्जन पर करके देख सकते हैं।

Updated on: 02 May 2017, 12:50 PM

नई दिल्ली:

वॉट्सऐप भारत में अपने यूजर्स को लगातार नए-नए फीचर्स दे रहा है। व्हाट्सऐप में कुछ ही दिन पहले 'चेंज नंबर' और 'लाइव लोकेशन' जैसे नए फ़ीचर आने की ख़बरें आईं थीं।

अब वॉट्सऐप एक ऐसे फीचर की टेस्टिंग कर रहा है जिससे आप अपनी पसंदीदा चैट को सबसे ऊपर रख सकते हैं। वॉट्सऐप केइस फीचर्स का नाम है ‘पिन’ फीचर। इसका इस्तेमाल आप इसके बीटा वर्जन पर करके देख सकते हैं।

कैसे करे सलेक्ट

जिस चैट को पिन करना चाहते है उसको कुछ देर तक दबाएं और फिर टॉप बार में नजर आ रहे पिन निशान को सिलेक्ट करें। सिलेक्ट करने के बाद वह चैट सबसे ऊपर दिखाई देने लगेगी।

आप इस फ़ीचर को अभी इस्तेमाल करना चाहते हैं तो गूगल प्ले से अपने एंड्रॉयड फोन पर बीटा वर्ज़न डाउनलोड कर साइन अप करें। इके अलावा आप यहां से एपीके मिरर भी डाउनलोड कर सकते हैं।