अब वाट्स एप पर गलती से किसी और को भेजे गए संदेश को एडिट या डिलीट कर सकेंगे : रिपोर्ट

जल्द ही वाट्स एप पर आपको भेजे गए संदेश वापस लेने और इन्हें संपादित करने की सुविधा देने वाला है। इस सुविधा की मदद से गलती से भेजे गए संदेश को आप रद्द कर सकते हैं।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
अब वाट्स एप पर गलती से किसी और को भेजे गए संदेश को एडिट या डिलीट कर सकेंगे : रिपोर्ट

फाइल फोटो

अगर वाट्स एप पर आप किसी को संदेश भेज रहे है और गलती से वो संधेश किसी और के पास सेंड हो गया तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। जल्द ही वाट्स एप पर आपको भेजे गए संदेश वापस लेने और इन्हें संपादित करने की सुविधा देने वाला है। इस सुविधा की मदद से गलती से भेजे गए संदेश को आप रद्द कर सकते हैं।

Advertisment

वाबेटाइंफो की ट्वीट में कहा गया है, 'वाट्स एप के बीटा में ऐसे संदेश जो आप भेज चुके हैं उन्हें संपादित करने की सुविधा जोड़ी गई है। यह सुविधा कुछ समय पहले भेजे गए संदेश पर ही मिलेगी।

वाबेटाइंफो के अनुसार, यह विशेषता मौजूदा रूप में वाट्स एप बीटा के आईओएस 2.17.1.869 पर ही मिलेगी। इससे पहले वाट्स एप ने भारत और दुनिया भर के देशों में वीडियो कॉलिंग की सुविधा की शुरुआत की। यह सुविधा सभी मंचों–एंड्राएड, आईओएस और विंडोज पर मौजूद है।

Source : News Nation Bureau

watsapp
      
Advertisment