WhatsApp शॉपिंग बटन को भारत में किया गया लॉन्च, मिलेंगी ये सुविधाएं

WhatsApp बिजनेस पर शामिल किए गए इस फीचर की मदद से लोग कैटलॉग देखकर उत्पादों को खरीद सकेंगे. पहले ग्राहकों को सबसे पहले बिजनेस प्रोफाइल में जाकर क्लिक करना पड़ता था फिर जाकर देखना पड़ता था कि उस व्यवसाय का अपना खुद का कोई 'कैटलॉग' है या नहीं.

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
Whatsapp

व्हाट्सअप (WhatsApp) ( Photo Credit : newsnation)

फेसबुक (Facebook) ने मंगलवार को व्हाट्सअप (WhatsApp) बिजनेस पर भारत सहित वैश्विक तौर पर एक नए शॉपिंग बटन को जारी कर दिया है, जिससे उपभोक्ता उपलब्ध उत्पादों पर नजर डाल सकेंगे और सिर्फ चैट के माध्यम से सीधे तौर पर इसकी खरीददारी कर सकेंगे. व्हाट्सअप बिजनेस पर शामिल किए गए इस फीचर की मदद से लोग 'कैटलॉग' देखकर उत्पादों को खरीद सकेंगे. पहले ग्राहकों को सबसे पहले बिजनेस प्रोफाइल में जाकर क्लिक करना पड़ता था फिर जाकर देखना पड़ता था कि उस व्यवसाय का अपना खुद का कोई 'कैटलॉग' है या नहीं.

Advertisment

यह भी पढ़ें: BigBasket के 2 करोड़ उपभोक्ताओं से जुड़ी जानकारियां बाजार में 40,000 डॉलर में बिक रही हैं, जानिए क्या है मामला

कंपनी ने अपने एक बयान में कहा है कि अब स्टोरफ्रंट आइकॉन के रूप में दिखने वाले शॉपिंग बटन पर नजर पड़ने के साथ ही उन्हें पता लग जाएगा कि बिजनेस का अपना एक कैटलॉग है, जिससे वे उत्पादों को ब्राउज कर पाएंगे और सिर्फ एक बटन दबाकर ही किसी चीज को लेकर अपनी बात आगे बढ़ा पाएंगे. व्यवसायों को भी इससे लाभ पहुंचने वाला है क्योंकि उनके उत्पादों पर लोगों की निगाहें पड़ेंगी, जिससे बिक्री में इजाफा होगा.

यह भी पढ़ें: अब बादलों के बीच भी अंतरिक्ष से पृथ्वी की ली जा सकेगी स्पष्ट तस्वीर, 7 को लांच हो सकता है रडार इमेजिंग सैटेलाइट 

हर रोज 17.5 करोड़ से अधिक लोग व्हाट़्सअप बिजनेस पर मैसेज करते हैं और 4 करोड़ से अधिक लोग हर महीने व्हाट्सअप बिजनेस कैटलॉग को चेक करते हैं, जिनमें से 3 करोड़ से अधिक भारत से हैं.

शॉपिंग बटन Shopping Button फेसबुक Facebook WhatsApp व्हाट्सअप
      
Advertisment