Advertisment

Whatsapp दुनियाभर में करीब एक घंटे रहा ठप, यूजर्स परेशान

मैसेजिंग सर्विस व्हाट्सएप की सेवा शुक्रवार को देशभर में कुछ समय से बंद है। कई यूजर्स ने इसकी शिकायत की है। खबर लिखे जाने के तक व्हाट्सएप सेवा बहाल नहीं हुई थी।

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
Whatsapp दुनियाभर में करीब एक घंटे रहा ठप, यूजर्स परेशान

Whatsapp देशभर के कई इलाकों में हुआ बंद, यूजर्स परेशान

Advertisment

मैसेजिंग सर्विस व्हाट्सएप के दुनियाभर के यूजर्स शुक्रवार दोपहर उस समय परेशान हो गए जब अचानक लोगों यह सेवा ठप हो गई। हालांकि कुछ देर बाद ही व्हाट्सएप सेवा बहाल भी हो गई। लेकिन इससे पहले इसके ठप होने की कई यूजर्स ने शिकायत की।

भारतीय समयानुसार शुक्रवार को दोपहर 1 बजे के बाद से कई यूजर ने व्हाट्सएप नहीं चलने की शिकायत की।

दुनियाभर में अचानक व्हाट्सएप सर्वर डाउन हो जाने से ना तो यूजर्स व्हाट्सएप से मैसेज भेज पा रहे थे और ना ही रिसीव कर पा रहे थे। मैसेजिंग सर्विस डाउन होने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है।

व्हाट्सएप फेसबुक की स्वामित्व वाली कंपनी है। सर्विस ठप पड़ने के कुछ देर के बाद ही ट्विटर पर #whatsappdown ट्रेंड कर रहा है। लोग अपनी-अपनी शिकायत कर रहे हैं।

इससे पहले मई में भारत, कनाडा, अमेरिका और ब्राजील में व्हाट्सएप यूजर्स को परेशानी आई थी।

और पढ़ें: SC ने संवैधानिक पीठ को सौंपा बैंक खातों को आधार से जोड़े जाने का मामला

Source : News Nation Bureau

INDIA non functional Whatsapp services Whatsapp Crash World
Advertisment
Advertisment
Advertisment