नए साल के जश्न के बीच व्हॉट्स एप हुआ डाउन, नहीं भेज पाए 'हैप्पी न्यू ईयर' के मैसेज

नए साल के जश्न के बीच रात करीब 12.20 पर व्हॉट्स एप का सर्वर ठप हो गया। इसकी वजह से करीब 1 घंटे तक व्हॉट्स एप ने काम नहीं किया।

नए साल के जश्न के बीच रात करीब 12.20 पर व्हॉट्स एप का सर्वर ठप हो गया। इसकी वजह से करीब 1 घंटे तक व्हॉट्स एप ने काम नहीं किया।

author-image
Narendra Hazari
एडिट
New Update
नए साल के जश्न के बीच व्हॉट्स एप हुआ डाउन, नहीं भेज पाए 'हैप्पी न्यू ईयर' के मैसेज

व्हॉट्स एप (फाइल)

नए साल के जश्न के बीच रात करीब 12.20 पर व्हॉट्स एप का सर्वर ठप हो गया। इसकी वजह से करीब 1 घंटे तक व्हॉट्स एप ने काम नहीं किया।

Advertisment

31 दिसंबर की रात करीब 12.20 पर अचानक व्हॉट्स एप ने काम करना बंद कर दिया। इसकी वजह फिलहाल सामने नहीं आई है। हालांकि रात करीब 1.10 पर व्हॉट्स एप ने फिर से काम करना शुरू कर दिया।

व्हॉट्स एप बंद होने से यह ट्विटर पर भी दूसरे नंबर पर ट्रेंड करने लगा। यूजर्स ने करीब 40 हजार ट्वीट #whatsappdown हैसटेग के साथ कर दिए।

और पढ़ें: तेलंगाना के सभी पुलिस स्टेशन बनाएंगे फेसबुक और ट्विटर पर अकाउंट, यह है वजह

हालांकि कुछ विशेष प्लेटफार्म पर अब व्हॉट्स एप हमेशा के लिए बंद हो जाएगा।

बता दें कि व्हॉट्स एप ने पहले ही यह नोटिस जारी किया था कि नए साल के आधी रात के बाद व्हॉट्स एप ब्लैकबेरी मोबाइल में ब्लैकबेरी ओएस और ब्लैकबैरी 10 में अब व्हॉट्स एप की सुविधाएं नहीं ली जा सकेंगी। यह केवल एन्ड्रॉयड और आईओएस में ही यूज किया जा सकेगा।

और पढ़ें: अमेजन फायर टीवी ने यूट्यूब किया ब्लॉक, गूगल ने दी थी चेतावनी

Source : News Nation Bureau

WhatsApp whats app WhatsApp down Services news year news year eve WhatsApp restored
Advertisment