/newsnation/media/post_attachments/images/2018/01/01/36-whats-app.jpg)
व्हॉट्स एप (फाइल)
नए साल के जश्न के बीच रात करीब 12.20 पर व्हॉट्स एप का सर्वर ठप हो गया। इसकी वजह से करीब 1 घंटे तक व्हॉट्स एप ने काम नहीं किया।
31 दिसंबर की रात करीब 12.20 पर अचानक व्हॉट्स एप ने काम करना बंद कर दिया। इसकी वजह फिलहाल सामने नहीं आई है। हालांकि रात करीब 1.10 पर व्हॉट्स एप ने फिर से काम करना शुरू कर दिया।
व्हॉट्स एप बंद होने से यह ट्विटर पर भी दूसरे नंबर पर ट्रेंड करने लगा। यूजर्स ने करीब 40 हजार ट्वीट #whatsappdown हैसटेग के साथ कर दिए।
WhatsApp services have been down for the last 30 minutes pic.twitter.com/bSwJpEWxyY
— ANI (@ANI) December 31, 2017
और पढ़ें: तेलंगाना के सभी पुलिस स्टेशन बनाएंगे फेसबुक और ट्विटर पर अकाउंट, यह है वजह
हालांकि कुछ विशेष प्लेटफार्म पर अब व्हॉट्स एप हमेशा के लिए बंद हो जाएगा।
#UPDATE WhatsApp services have now been restored
— ANI (@ANI) December 31, 2017
बता दें कि व्हॉट्स एप ने पहले ही यह नोटिस जारी किया था कि नए साल के आधी रात के बाद व्हॉट्स एप ब्लैकबेरी मोबाइल में ब्लैकबेरी ओएस और ब्लैकबैरी 10 में अब व्हॉट्स एप की सुविधाएं नहीं ली जा सकेंगी। यह केवल एन्ड्रॉयड और आईओएस में ही यूज किया जा सकेगा।
और पढ़ें: अमेजन फायर टीवी ने यूट्यूब किया ब्लॉक, गूगल ने दी थी चेतावनी
Source : News Nation Bureau