WhatsApp का नया तोहफा, 'Recall' फीचर से पांच मिनट के अंदर वापस ले पाएंगे मैसेज

वॉट्सऐप जल्द ही 'Recall' फीचर लाने जा रहा है और इस फीचर के जरिए आप किसी भी मैसेज , इमेज, वीडियो, GIF, स्टेटस रिप्लाई को भी वापस करने के लिए 5 मिनट का समय दिया जाएगा।

वॉट्सऐप जल्द ही 'Recall' फीचर लाने जा रहा है और इस फीचर के जरिए आप किसी भी मैसेज , इमेज, वीडियो, GIF, स्टेटस रिप्लाई को भी वापस करने के लिए 5 मिनट का समय दिया जाएगा।

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
WhatsApp का नया तोहफा, 'Recall' फीचर से पांच मिनट के अंदर वापस ले पाएंगे मैसेज

वॉट्सऐप

अगर आपने अपने किसी दोस्त को कोई मैसेज गलती से भेज दिया तो अब आपको चिंता करने की बिलकुल जरूरत नहीं है। वॉट्सऐप के फीचर्स की पहले ही जानकारी देने वाली वेबसाइट WABetaInfo के मुताबिक, वॉट्सऐप जल्द ही 'रिकॉल' (Recall) फीचर लाने जा रहा है। इस फीचर के जरिए आप किसी भी मैसेज , इमेज, वीडियो, GIF, स्टेटस रिप्लाई को भी वापस करने के लिए 5 मिनट का समय दिया जाएगा।

Advertisment

अभी फिलहाल वॉट्सऐप यूजर्स को एडिट, डिलीट या मैसेज रिकॉल करने का ऑप्शन नहीं देता है

वॉट्सऐप इस रिकॉल फिचर को ऐप के 2.17.30+ वर्जन में लाएगा। आगे वॉट्सऐप का वर्जन 2.17.190 है। 1.2 अरब मासिक एक्टिव यूजर्स वाला वॉट्सऐप दुनियाभर की 50 अलग-अलग भाषाओं में और 10 भारतीय भाषाओं में उपलब्ध है। भारत में वॉट्सऐप के 20 करोड़ मासिक एक्टिव यूजर्स हैं।

हाल ही में लोगों के बीच बेहद लोकप्रिय मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप अपने यूजर्स के लिए लगातार नए फीजर्स ला रहा है। वॉट्सऐप आईफोन ग्राहकों के लिए तीन नए फीचर्स लेकर आया है और जल्द ही ये फीचर्स एंड्राइड यूजर्स के लिए भी लॉन्च करेगा। वॉट्सऐप को फेसबुक कंपनी ने खरीद लिया था। 

और पढ़ें: Iphone यूजर्स के लिए Whats App का नया तोहफा, तीन नए फीचर्स लॉन्च

Source : News Nation Bureau

WhatsApp recall feature
      
Advertisment