/newsnation/media/post_attachments/images/2018/06/29/72-whatsapp.jpg)
WhatsApp लाया नया फीचर (फाइल फोटो)
WhatsApp अपने यूजर्स को लगातार कोई न कोई नया फीचर लगभग हर हफ्ते दे रहा है। अब इस सोशल मैसेजिंग ऐप पर एक और नया फीचर जुड़ गया है।
नए फीचर की मदद से अब किसी भी ग्रुप के एडमिन को यह अधिकार होगा कि वह किसी भी ग्रुप मेंबर के मैसेज भेजने की क्षमता को नियंत्रित कर सके। आसान भाषा में कहें तो ग्रुप में कौन सा मेंबर मैसेज भेज सकेगा और कौन नहीं इसका निर्णय ग्रुप एडमिन लेगा।
इस फीचर को व्हाट्सऐप बीटा एंड्रॉयड ऐप के 2.18.201 वर्ज़न और आईफोन ऐप 2.18.70 स्टेबल वर्ज़न के लिए रिलीज किया गया है।
WhatsApp का नया फीचर ग्रुप सेटिंग मेन्यू के भीतर मौजूद है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबित इस फीचर को जल्द विंडोज फोन पर भी उपलब्ध कराया जाएगा। WhatsApp ने मई महींने में अपने नए फीचर्स के जरिए ग्रुप एडमिन को ग्रुप एडमिन को यह अधिकार दिया था कि वह ग्रुप डिसक्रिप्शन और आइकन बदल सके।
और पढ़ें: नए Samsung Galaxy'ऑन6' की बिक्री सिर्फ Flipkart पर
Source : News Nation Bureau