दुनिया की सबसे बड़ी दिग्गज इंसटैंट मैसेजिंग एप्प व्हाट्सएप्प लगातार अपने यूजर्स के लिए नए नए फीचर देती है। अब व्हाट्सएप्प ने नया फीचर अपने यूजर को दे रही है। नए फीचर के जरिए आप व्हाट्सएप्प पर यूट्यूब वीडियो देख सकेंगे।
अभी तक यह सुविधा उपलब्ध नहीं था लेकिन अब यूज़र ऐप में ही किसी यूट्यूब वीडियो लिंक को प्ले कर पाएंगे।
इस नए फीचर की मदद से अब यूजर्स को यूट्यूब का इस्तेमाल करने के लिए अलग से एप खोलने की जरुरत नहीं पड़ेगी। आपके व्हाट्सएप में मौजूद यूट्यूब लिंक को आप एप में ही प्ले कर पाएंगे।
और पढ़ें: मायावती ने कहा, चुनाव कोई भी जीते, राष्ट्रपति एक दलित ही होगा
इस फीचर को व्हाट्सएप के आईओएस बीटा एप के 2.17.40 वर्जन पर देखा गया है। खबरों की मानें तो व्हाट्सएप आईओएस बीटा पर इस नए फीचर की टेस्टिंग कर रही है। फिलहाल यह फीचर आईफोन 6 और उससे ऊपर के वेरिएंट को सपोर्ट करेगा।
और पढ़ें: शिवसेना बोली, कांग्रेस ने याकूब की वकालत करने वाले गोपालकृष्ण गांधी को बनाया उप राष्ट्रपति उम्मीदवार
HIGHLIGHTS
- व्हाट्सएप्प ने नया फीचर अपने यूजर को दे रही है।
- नए फीचर के जरिए आप व्हाट्सएप्प पर यूट्यूब वीडियो देख सकेंगे।
Source : News Nation Bureau