व्हाट्सअप ने बढ़ाई मीडिया शेयर करने की लिमिट, GIF भी कर सकेंगे सर्च

व्हाट्सएप यूजर्स के लिए एक अच्छी खबर है।

व्हाट्सएप यूजर्स के लिए एक अच्छी खबर है।

author-image
Aditi Singh
एडिट
New Update
व्हाट्सअप ने बढ़ाई मीडिया शेयर करने की लिमिट, GIF भी कर सकेंगे सर्च

व्हाट्सएप यूजर्स के लिए एक अच्छी खबर है। एंड्रॉयड बीटा वर्जन यूजर अब इंस्टेंट मैसेजिंग एप व्हाट्सएप पर जीआईएफ सर्च भी कर सकेंगे। बता दे कि साल 2016 के नवंबर में ही व्हाट्सएप ने जीआईएफ सपोर्ट शुरु किया था।

Advertisment

ये फीचर व्हाट्सएप के बीटा एंड्रॉयड 2.17.6 वर्जन का इस्तेमाल कर रहे यूजर्स को मिलेगा। जीआईएफ इमेज सर्च का ऑप्शन यूजर्स को इमोजी पर क्लिक करके मिलेगा। इसकी मदद से आप अपनी पंसद के जीआईएफ चैट में इस्तेमाल कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: व्हाट्सएप चैटिंग की लत आपके हाथों के लिए सबसे बड़ा खतरा

बता दें कि व्हाट्सएप पर जीआईएफ इससे पहले मीडिया अटैटमेंट के जरिए ही भेजा जा सकता था लेकिन अब जीआईएफ सर्च के फीचर से जीआईएफ का इस्तेमाल यूजर्स के लिए बेहद आसान हो जाएगा।

इसके साथ अब मीडिया फाइल्स को भेजने की सीमा 10 से बढ़ाकर 30 कर दी है। जैसे पहले आप एक साथ केवल 10 तस्वीरों को ही भेज सकते थो, अब से आप 30 तक तस्वीरों को एक साथ सिलेक्ट कर भेज सकते है।

Source : News Nation Bureau

WhatsApp
      
Advertisment