WhatsApp में मिला बग, यूजर्स हुए परेशान

पॉपुलर मैसेंजिंग एप वॉट्सएप में बग पाया गया है। इस बग की वजह से यूजर्स अपने कॉनटेक्ट लिस्ट में उनको भी मैसेज भेज पा रहे हैं जिन्होंने उनको ब्लॉक कर रखा है।

पॉपुलर मैसेंजिंग एप वॉट्सएप में बग पाया गया है। इस बग की वजह से यूजर्स अपने कॉनटेक्ट लिस्ट में उनको भी मैसेज भेज पा रहे हैं जिन्होंने उनको ब्लॉक कर रखा है।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
WhatsApp में मिला बग, यूजर्स हुए परेशान

पॉपुलर मैसेजिंग एप वॉट्सएप में बग पाया गया है। इस बग की वजह से यूजर्स को उन कॉनटेक्ट लिस्ट से भी मैसेज आ रहे हैं जिसे उन्होंने ब्लॉक कर रखा है।

Advertisment

इस बग की वजह से ब्लॉक किये हुए यूजर्स स्टेटस और प्रोफाइल भी देख पा रहे हैं। बग एंड्रॉयड और IOS दोनों यूजर्स के मैसेजिंग एप पर देखने को मिला। 

बग को लेकर कंपनी की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं जारी किया गया है। 

बता दें कि जब किसी यूजर्स को वॉट्सएप पर ब्लॉक किया जाता है तो वह ब्लॉक करने वाले व्यक्ति को मैसेज नहीं भेज पाता और न ही उसका प्रोफाइल और स्टेटस देख पाता है।

यह बग कैसे आया इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। हालाकि यूजर्स को इस बग की वजह से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

और पढ़ें: वेदांता समूह के खिलाफ प्रदर्शन में पुलिस की गोली से 11 की मौत

Source : News Nation Bureau

WhatsApp
      
Advertisment