व्हाट्सएप ने अपने यूजर्स के खातों की सुरक्षा बढ़ाने के लिए शुक्रवार से दो-चरणों की वेरिफिकेशन की प्रक्रिया सभी डिवाइसों के लिए शुरू की है। व्हाट्सएप पिछले कई महीनों से दो-चरणों की वेरिफिकेशन की प्रक्रिया पर काम कर रही थी।
व्हाट्सएप ने एक बयान में कहा, 'जब आप यह फीचर शुरू करते हैं, तो व्हाट्सएप द्वारा आपके फोन नंबर को वेरिफिकेशन करने की प्रक्रिया के साथ एक छह अंकों का पासकोड भी
देना होता है, जिसे आप चुनते हैं।'
इसे भी पढ़ें: नए साल पर भारत में Whats app ने बनाया रिकॉर्ड, भेजे गए 14 अरब मैसेज और फोटो
दो-चरणों की वेरिफिकेशन प्रक्रिया को सेटिंग में जाकर फिर अकाउंट में जाकर शुरू कर सकते हैं। यह नया फीचर व्हाट्सएप के सभी 1.2 अरब यूजर्स के लिए होगा, जो आईफोन,
एंड्रायड और विंडोज पर इसका इस्तेमाल करते हैं।
Source : IANS