फेक फॉरवर्ड मेसेज: सरकारी नोटिस के बाद Whats App ने यूजर्स को चेताया, बचने के लिए दिए 10 टिप्स

केंद्रीय कानून मंत्री रवि शंकर प्रसाद की ओर से व्हाटसएप को फेक संदेशों पर लगाम लगाने की चेतावनी दिए जाने के बाद कंपनी ने विज्ञापन के जरिए अपने यूजर्स को सचेत किया है।

केंद्रीय कानून मंत्री रवि शंकर प्रसाद की ओर से व्हाटसएप को फेक संदेशों पर लगाम लगाने की चेतावनी दिए जाने के बाद कंपनी ने विज्ञापन के जरिए अपने यूजर्स को सचेत किया है।

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
फेक फॉरवर्ड मेसेज: सरकारी नोटिस के बाद Whats App ने यूजर्स को चेताया, बचने के लिए दिए 10 टिप्स

प्रतीकात्मक

केंद्रीय कानून मंत्री रवि शंकर प्रसाद की ओर से व्हाटसएप को फेक संदेशों पर लगाम लगाने की चेतावनी दिए जाने के बाद कंपनी ने विज्ञापन के जरिए अपने यूजर्स को सचेत किया है। इसको लेकर भारत सरकार की ओर से नोटिस भी जारी किया गया था।

Advertisment

जिसके बाद मंगलवार को व्हाटसएप ने आधिकारिक तौर पर विज्ञापन जारी कर 10 सूचनाएं प्रकाशित कर फेक फॉरवर्ड मेसेज से बचने की सलाह दी है।

बता दें कि व्हाटसएप पर फेक मेसेजस के चलते देश भर में कई जगह मॉब लिंचिग के मामले सामने आए जिसमें कई लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा।

व्हाटसएप की ओर से जारी विज्ञापन में कहा गया है कि-

1. हम जल्द ही फॉरवर्डेड मेसेजस के लिए एक नया फीचर लाने जा रहे हैं जिससे आपको पता चल जाएगा कि कौन सा संदेश फारवर्डेड है। किसी भी संदेश को आगे फारवर्ड करने से पहले उसके तथ्य की जांच जरूर करें कि वो सच है या नहीं।

2. अग किसी मैसेज को पढ़ कर आपको गुस्सा आता है अथवा डर लगता है तो उसे आगे किसी को भी फारवर्ड न करें। क्योंकि हो सकता है कि उस मैसेज का उद्देश्य ही आपके मन में ऐसी ही भावनाओं को जगाना हो।

3. मैसेज पर फारवर्ड किए हर किस्से पर यकीन न करें। किसी अन्य स्त्रोत से पता लगाएं कि जानकारी में कितनी सच्चाई है।

4. अधिकतर फेक संदेशों में गलत वर्तनी का प्रयोग किया जाता है। इनका ध्यान रखें और ऐसे संदेशों से बचें ताकि आप पता लगा सकें कि संदेश में निहित जानकारी सच है या नहीं।

5. मार्फड फोटोज और विडियोज को ध्यान में रखते हुए इस पर आसानी से यकीन न करें। जब तक इनका सत्यापन न कर लें इन्हें आगे फारवर्ड न करें। कई बार फोटो सच्ची होती है, लेकिन उससे जुड़ी कहानियां झूठी।

और पढ़ें: Xiaomi भारतीय बाजार में ला रहा है नया स्मार्टफोन

6. कई बार मशहूर या जानी-मानी साइट का लिंक आपके संदेश में मौजूद होते हैं लेकिन कई बार इसका इस्तेमाल आपको भटकाने के लिए किया जाता है। ऐसे में लिंक पर जा कर संदेश को सत्यापित करें।

7. घटना की सच्चाई जानने के लिए अन्य समाचार साइट्स या ऐप्स को देखें। अगर घटना सच्ची होगी तो संभव है कि अन्य जगह भी पोस्ट की गई होगी। जब किसी घटना की एक से अधिक जगह रिपोर्ट की जाती है तो उसके सच होने की संभावना बढ़ जाती है।

8. अगर आप संदेश के स्त्रोत को नहीं जानते या आपको लगता है कि संदेश में मौजूद जानकारी झूठी हो सकती है तो कृप्या उसे अन्य लोगों को न भेजें।

9. अपने अनुभव के आधार पर व्हाटसएप में किसी भी नंबर को ब्लॉक करने और ग्रुप को छोड़ने जैसे फीचरों का इस्तेमाल करें और फेक संदेशों को फैलने से रोकने में अपनी भागीदारी निभाएं।

10. आप इस पर ध्यान न दें कि आपने संदेश को कितनी बार प्राप्त किया है। सिर्फ इसलिए कि संदेश कई बार साझा किया गया है, इसका मतलब यह नहीं है कि वह खबर सच्ची हो।

और पढ़ें: थाईलैंड में दूसरे दिन गुफा से बच्चों को बाहर निकालने के लिए बचाव अभियान हुआ शुरू

Source : News Nation Bureau

WhatsApp Facebook fake news fake news on whatsapp lynching incidents in india
Advertisment