वाट्सऐप पिक्चर-इन-पिक्चर मोड पर कर रही है काम, मिल्गा ये फीचर

इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफार्म्स वाट्सऐप एंड्रायड प्लेटफार्म के लिए बहुप्रतीक्षित पिक्चर-इन-पिक्चर फीचर पर काम कर रही है।

इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफार्म्स वाट्सऐप एंड्रायड प्लेटफार्म के लिए बहुप्रतीक्षित पिक्चर-इन-पिक्चर फीचर पर काम कर रही है।

author-image
desh deepak
एडिट
New Update
वाट्सऐप पिक्चर-इन-पिक्चर मोड पर कर रही है काम, मिल्गा ये फीचर

वाट्सएप (फाइल फोटो)

इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफार्म्स वाट्सऐप एंड्रायड प्लेटफार्म के लिए बहुप्रतीक्षित पिक्चर-इन-पिक्चर फीचर पर काम कर रही है।

Advertisment

इस फीचर के जारी होने के बाद यूजर्स मिनीमाइज्ड स्क्रीन पर वीडियो कॉल जारी रखते हुए अन्य संवाद की ब्राउसिंग भी कर सकेंगे।

वाट्सऐप फीचर्स का शुरुआत में ही परीक्षण करनेवाली फैन साइट डब्ल्यूएबीटाइंफो के मुताबिक, मैसेंजिंग एप ने हाल ही में 'गूगल प्ले बीटा प्रोग्राम' के जरिए नया अपडेट दाखिल किया है, जिसे 2.12.234 वर्शन में डाला गया है।

डब्ल्यूएबीटाइंफो की गुरुवार देर रात की रिपोर्ट के मुताबिक, 'वाट्स एप पिछले कई महीनों से इस फीचर को डालने पर काम कर रही है। इन फीचर को वाट्स एप फॉर आईओएस में डालने के बाद ही यह सुनिश्चित हो सकेगा कि यूट्यूब और इंस्टाग्राम के वीडियोज को पिक्चर-इन-पिक्चर मोड में वाट्सऐप पर देखा जा सकेगा।'

और पढ़ेंः Independence Sell: सैमसंग प्रोडक्ट्स पर मिल रहा है 6000 रूपये तक का कैशबैक और ढेर सारे ऑफर

Source : IANS

whats app whats app feature picture in picture mode
Advertisment