Advertisment

Moto G5 स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स

लेनोवो भारत में आज मोटो जी5 को लॉन्च करने जा रही है। इससे पहले कंपनी ने मोटो जी 5 प्लस को लॉन्च किया था।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
Moto G5 स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स
Advertisment

लेनोवो भारत में आज मोटो जी5 को दिल्ली में लॉन्च करने जा रही है। इससे पहले कंपनी ने मोटो जी 5 प्लस को लॉन्च किया था। उम्मीद जताई जा रही थी कि लेनोवो मोटो जी-5 को भी जी-5 प्लस के साथ ही लॉन्च करेगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

कंपनी ने मोटो जी 5 और जी 5 प्लस दोनों ही फोन को फरवरी में मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में पेश किया था। अनुमान लगाया जा रहा है कि लेनोवो के इस फोन की कीमत 14 से 15 हजार होगी।

Live Updates

# फोन की कीमत 11,999 रुपए है। फोन एमाजॉन पर आज रात 11:59 से कर सकते हैं खरीददारी 

#एमाजॉन प्राइम मेंबर को एमाजॉन से MOTO G5 खरीदने पर खरीदारों को  1000 रुपये का कैसबेक ऑफर दिया जाएगा।

#लोपमुद्र राऊत ने एमाजॉन के वाईस प्रेसिडेंट को MOTO G5 लॉन्च में सहयोग के बारे में बात करने के लिए मंच पर आने का आग्ह किया।

# मोटो जी 5 पर डिसप्ले सुविधा देखें

16 जीबी इंटरनल मैमोरी है

#एंड्रॉयड 7.0 ओएस नूगा पर फोन रन करता है। एड्रेनो 505 जीपीयू है।

#13 मेगापिक्सल का  रियर कैमरा और 5 मेगा पिक्सल का सेल्फी कैमरा है।

#फोन में  स्नैपड्रैगन ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 3 जीबी रैम है।

# MOTO G5 में 12.7 सेमी का HD डिसप्ले है।

#लोपमुद्र राऊत ने मोटोरोला के निवेशक माथुर सुधीन को moto g के बारे में बताने के लिए मंच पर बुलाया

# लोपामुद्रा राउत लॉन्चिंग इवेंट को कर रही है होस्ट

 #हम बस कुछ ही देर में Motog5 लॉन्च करने वाले हैं। सभी आ चुके हैं।

मोटो जी 5 के फीचरस् की बात करें तो इसमें 5 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले लगा है। साथ ही फोन में 1.4 गीगाहर्ट्ज का स्नैपड्रैगन प्रोसेसर दिया गया है। कैमरे की बात करें तो इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है।

और पढ़ें: Xiaomi Redmi 4A से लेकर Samsung Galaxy A7 तक, 5 बेहतरीन स्मार्टफोन्स जो इस महीने लॉन्च हुए

फोन दो वेरिएंट 2जीबी और 3 जीबी रैम के साथ लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। फोन की बैटरी 2,800 एमएएच की हो सकती है।

Source : News Nation Bureau

Moto G5 Lenovo
Advertisment
Advertisment
Advertisment