/newsnation/media/post_attachments/images/2019/08/25/isro-100.jpg)
अगर आप पीएम नरेंद्र मोदी के साथ चंद्रयान-2 (Chandrayaan-2) की लैंडिंग देखना चाहते हैं तो आप को कुछ सवालों के जवाब देने पड़ेंगे. इस मौके को भुनाने के लिए आपके पास आज रात यानी रविवार रात 12 बजे तक का समय है. अगर आप MyGov के यूजर हैं तो यह मौका आपके लिए ही है. MyGov और इसरो (ISRO) ने मिलकर एक ऑनलाइन क्विज की शुरुआत की है, जिसमें सही जवाब देकर आप पीएम नरेंद्र मोदी के साथ चंद्रयान-2 (Chandrayaan-2) की लैंडिंग देख सकेंगे. चंद्रयान-2 (Chandrayaan-2) सात सितंबर को चंद्रमा पर लैंड करेगा.
पहले इस क्विज में शामिल होने की आखिरी तारीख 20 अगस्त थी, जिसे बढ़ाकर 25 अगस्त कर दिया गया है. इसरो ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है. इसरो ने कहा है, 'जो लोग पहले क्विज में शामिल नहीं हो सके, उनके लिए इसमें भाग लेने और पीएम के साथ चंद्रयान2 (#Chandrayaan2) की लाइव लैंडिंग देखने का एक और मौका है. क्विज को 25 अगस्त 2019 तक बढ़ा दिया गया है.'
For those who missed Space Quiz earlier, here is one more opportunity for you to participate and get a chance to watch landing of #Chandrayaan2 live with PM.
Date of the quiz extended till August 25, 2019
For details visit https://t.co/CuwpQpFSgepic.twitter.com/uBy1zBuosi
— ISRO (@isro) August 21, 2019
कैसे लें भाग
- क्विज में भाग लेने के लिए MyGov पर पर्सनल एकाउंट होना जरूरी है
- एक व्यक्ति क्विज में केवल एक बार ही भाग ले सकता है. क्विज एक बार शुरू होगी तो उसे रोका नहीं जा सकता है.
- क्विज में भाग लेने वाले प्रत्येक व्यक्ति को सर्टिफिकेट दिया जाएगा, जिसे MyGov से डाउनलोड किया जा सकता है.
क्या होगा क्विज में
- इस क्विज में कुल 20 सवाल होंगे. हर सवाल के लिए एक नंबर दिया जाएगा
- आपके पास कुल 600 सेकेंड का समय होगा. सबसे अधिक स्कोर करने वाले व्यक्ति को पीएम के साथ चंद्रयान-2 (Chandrayaan-2) की लैंडिंग देखने का मौका मिलेगा.
- अगर एक से अधिक लोग मैक्सिमम स्कोर करते हैं, तो जिन्होंने कम समय में स्कोर किया है उन्हें ये मौका मिलेगा.
- अगर आपको कोई सवाल कठिन लग रहा है तो उसे स्किप कर सकते हैं और बाद में उसका जवाब दिया जा सकता है.
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो