Vodafone लाया Red Shield Insurance प्लान, जानिए कैसे मिलेगा 50 हजार रुपये का स्मार्टफोन इंश्योरेंस

वोडाफोन ने अपने पोस्टपेड कस्टमर्स के लिए एक नए प्लान का ऐलान किया है। इस प्लान का नाम है Vodafone RED Shield।

वोडाफोन ने अपने पोस्टपेड कस्टमर्स के लिए एक नए प्लान का ऐलान किया है। इस प्लान का नाम है Vodafone RED Shield।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
Vodafone लाया Red Shield Insurance प्लान, जानिए कैसे मिलेगा 50 हजार रुपये का स्मार्टफोन इंश्योरेंस

वोडाफोन ने अपने पोस्टपेड कस्टमर्स के लिए एक नए प्लान का ऐलान किया है। इस प्लान का नाम है Vodafone RED Shield।

Advertisment

इसे कंपनी ने सिर्फ रेड पोस्टपेड यूजर्स के लिए पेश किया गया है। इस प्लान के तहत आपको स्मार्टफोन पर 50,000 रुपये तक का कवर दिया जाएगा। इस पॉलिसी में एंटी वायरस प्रोटेक्शन भी शामिल है।

यह प्लान ग्राहकों को पुराने स्मार्टफोन पर भी मिलेगा। इसके तहत अगर आप वोडाफोन रेड कस्टमर हैं और आपका स्मार्टफोन 6 महींने पुरानी है तो इंश्योरेंस का लाभ आप उठा सकते हैं।

और पढ़ें: बाबरी मस्जिद मामले में पेशी से पहले बोली उमा भारती, 'मैं अपराधी नहीं'

कैसे ले इंश्योरेंस

1-अगर आप रेड एंड्रॉयड यूजर्स है तो Red Shield नाम के इस ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड करें।
2-डाउनलोड के बाद DSS लिख कर 199 पर मैसेज भेजे।
3 आपको बता दे यह फ्री नहीं है। शील्ड इंश्योरेंस लेने के लिए 720 रुपये देने होंगे। यह रकम आप हर महींने 60 रुपए देकर भी चुका सकते हैं।

इंश्योरेंस कवर न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी की तरफ से दिया जाएगा।

 और पढ़ें: बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने कहा, अयोध्या में राम मंदिर बनने से कोई नहीं रोक सकता

Source : News Nation Bureau

Vodafone
      
Advertisment