Advertisment

वोडाफोन और माइक्रोमैक्स पेश करते हैं शानदार कैशबैक ऑफर

वोडाफोन एंट्री लेवल के माइक्रोमैक्स 4जी स्मार्टफोन मॉडल्स की सम्पूर्ण रेंज पर आकर्षक कैशबैक ऑफर लेकर आया है।

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
वोडाफोन और माइक्रोमैक्स पेश करते हैं शानदार कैशबैक ऑफर

वोडा का कैशबैक ऑफर

Advertisment

4जी स्मार्टफोन्स तक लोगों की पहुंच बनाने के प्रयास में वोडाफोन इण्डिया ने माइक्रोमैक्स के साथ अपनी साझेदारी को विस्तारित किया है।

इस साझेदारी के तहत वोडाफोन एंट्री लेवल के माइक्रोमैक्स 4जी स्मार्टफोन मॉडल्स की सम्पूर्ण रेंज पर आकर्षक कैशबैक ऑफर लेकर आया है।

इस साझेदारी के तहत वोडाफोन के मौजूदा एवं नए उपभोक्ता माइक्रोमैक्स का कोई भी लोकप्रिय स्मार्टफोन (भारत 2 प्लस, भारत 3, भारत 4 और कैनवास) खरीद सकते हैं और आकर्षक कैशबैक ऑफर्स का लाभ उठा सकते हैं। 

इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए उपभोक्ता को 36 महीने तक हर माह कम से कम 150 रुपये का रीचार्ज कराना होगा (रीचार्ज किसी भी राशि में किया जा सकता है ताकि महीने का कुल रीचार्ज 150 रुपये प्रति माह हो)।

18 महीने के अंत में उपभोक्ता को 900 रुपये कैशबैक मिलेगा और अगले 18 महीने बाद 1,300 रुपया कैशबैक मिलेगा।

पद्मावती विवाद: भंसाली संसदीय समिति को दी सफाई-कहा अफवाहों पर अधारित है विवाद

इस तरह उपभोक्ता कुल रु 2,200 कैशबैक का लाभ उठा सकते हैं। कैशबैक उपभोक्ता के वोडाफोन वॉलेट में आ जाएगा।

हाल ही में वोडाफोन और माइक्रोमैक्स ने मात्र 999 रुपये में भारत का सबसे कम कीमत का 4जी स्मार्टफोन लॉन्च किया था, जिसके साथ वोडाफोन सुपरनेट 4जी कनेक्शन भी दिया गया।

स्मार्टफोन 'भारत 2 अल्ट्रा' माइक्रोमैक्स की कामयाब 4जी स्मार्टफोन ह्यभारत सीरीज का नया स्मार्टफोन है जो सबसे किफायती सेगमेन्ट में बेहतर कैमरा, बैटरी और डिस्प्ले के विकल्प पेश करता है।

WhatsApp आईफोन यूजर्स के लिए लाया नया फीचर, चैट के साथ देख पाएंगे यूट्यूब वीडियो

इस मौके पर वोडाफोन इण्डिया में एसोसिएट डायरेक्टर-कन्ज्यूमर बिजनेस अवनीश खोसला ने कहा, 'वोडाफोन सुपरनेट 4जी की पहुंच बनाने के प्रयास में हमने यह कदम उठाया है। हाल ही में हमने माइक्रोमैक्स के साथ साझेदारी में मात्र 999 रुपये की आकर्षक कीमत पर देश का सबसे किफायती स्मार्टफोन लॉन्च किया था। अब हम एंट्री लेवल के चार और माइक्रोमैक्स 4 जी स्मार्टफोन्स पर स्पेशल कैशबैक ऑफर लेकर आए हैं।'

खोसला ने आगे कहा, 'हमें उम्मीद है कि हमारी यह पहल लाखों लोगों को अपना फोन स्मार्टफोन से बदलने के लिए प्रोत्साहित करेगी और वे वोडाफोन सुपरनेट 4जी के शानदार नेटवर्क का लाभ उठा सकेंगे।'

सैमसंग ने 2 नए स्मार्टवॉच Gear Fit2 प्रो और Gear Sport स्मार्टवॉच लांच किया

Source : IANS

Micromax Vodafone vodafone micromax offer micromax mobiles telecom
Advertisment
Advertisment
Advertisment