Vivo ने इस साल सितंबर में अपने नए सेल्फी सेंट्रिक स्मार्टफोन Vivo V7+ को लॉन्च किया था। इस पोन की कीमत कंपनी ने 21,990 रुपये रखे थे। अब Vivo ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर इस बात की जानकारी दी है कि कंपनी 10 नवंबर को Vivo V7+ को एनर्जेटिक ब्लू कलर वेरिएंट भारतीय बाजार में पेश करेगी।
इसकी कीमत 21,990 रुपये ही होगी।
क्या फीचर है V7+ में
1- 5.99-इंच (1440×720 पिक्सल ) IPS डिसप्ले है।
2- स्नैपड्रेगन 450 ऑक्टा-कोर एसओसी पर आधारित है।
3- इसमें 4जीबी रैम और 64जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है।
4-पावर बैकअप के लिए 3,225एमएएच की बैटरी मौजूद है।
5-सेल्फी लवर्स इसमें 24-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा और रियर कैमरा 16-मेगापिक्सल का है।
और पढ़ें: गुजरात चुनाव प्रचार में कूदे मनमोहन सिंह, नोटबंदी को बताया संगठित लूट
वीवो वी7 प्लस के कनेक्टिविटी फीचर में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ वी4.2, जीपीएस/ ए-जीपीएस, माइक्रो-यूएसबी, 3.5 एमएम ऑडियो जैक और एफएम रेडियो शामिल हैं।एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, डिजिटल कंपास और प्रॉक्सिमिटी सेंसर दिए गए हैं। हैंडसेट का डाइमेंशन 155.87x75.47x7.7 मिलीमीटर है।
और पढ़ें: 2जी स्पेक्ट्रम केस में CBI अदालत 5 दिसंबर को तय करेगी सज़ा की तारीख
Source : News Nation Bureau