IPL की तैयारियों में जहां सभी टीम लगी हुई है वहीं इस क्रिकेट के माहाकुंभ का फायदा स्मार्टफओन बनाने वाली कंपनी भी कर रही है। स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी वीवो अपने स्मार्टफोन V5 प्लस का IPL ब्लैक एडिशन लॉन्च कर रही है।
कंपनी का नया एडिशन मंगलवार को हैदराबाद में एक इवेंट में पेश किया जाएगा। वीवो V5 प्लस स्मार्टफोन इसी साल जनवरी में लॉन्च हुआ था।वीवो V5 प्लस के फीचर्स और इस ब्लैक एडीशन के फीचर्स में कोई ज्यादा फर्क नहीं होगा।
और पढ़ें: Vivo V5 Plus हुआ लॉन्च, जानिए फीचर्स और कीमत
1-डुअल सेटअप फ्रंट फेसिंग कैमरा है।
2- 20 मेगापिक्सल और 8 मेगापिक्सल के सेंसर मौजूद हैं।
3-फोन में 5.5 इंच की फुल-एचडी डिस्प्ले, 2 गीगाहर्ट्ज का ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर, 4 जीबी रैम और 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है। फोन में 3,055 एमएएच फास्ट चार्जिंग सपोर्ट बैटरी, 4जी एलटीई, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 4.2 और जीपीएस हैं।
4-फोन में LED फ्लैश के साथ 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है।
और पढ़ें: वीवो ने लॉन्च किया वाई55एस, जानें 13 मेगापिक्सल के अलावा क्या है खासियत
Source : News Nation Bureau