/newsnation/media/post_attachments/images/2016/11/15/84-vivo.jpg)
photo credit - twitter
अगर आप स्मार्टफोन से सेल्फी लेने के दीवाने हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। भारत में अपने स्मार्टफोन की बढ़ती लोकप्रियता के बीच चीनी कंपनी वीवो मंगलवार को भारत में दो नए मॉडल वीओ v5 और v5 प्लस को लॉन्च कर दिया है । इस फोन की सबसे बड़ी खासियत इसका कैमरा है। आपको दोनों ही मॉडलों में 20 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलेगा जिससे ली गई तस्वीरे बेहद उम्दा होंगी।
Introducing the revolutionary #VivoV5 with 20 MP front camera and moonlight flash. #PerfectSelfiepic.twitter.com/jKMUM1caTE
— Vivo India (@Vivo_India) November 15, 2016
एक नजर वीओ v5 और v5 प्लस की खूबियों पर
1.फोन में 20 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है
2.ये दोनों ही स्मार्टफोन एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा।
3.फोन में आपको 5.5 इंच की स्क्रीम लगी मिलेगी जिसका रिजॉल्यूशन 720×1280 पिक्सल है।
4.वीवो v5और v5प्लस में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 652 प्रोसेसर लगा हुआ है जिसकी मदद से आप फोन पर हर काम बेहद तेजी से कर पाएंगे
5.लंबे बैट्री बैकअप के लिए फोन में 3000 एमएच की बैट्री लगाई गई है जिसे बिना बार बार चार्ज किए आप लंबे समय तक इस्तेमाल कर पाएंगे
6.ये दोनों ही फोन गोल्ड और रोज गोल्ड रंग में बाजार में उपलब्ध होगा
7. वीवो v5 में चार जीबी रैम के साथ ही आपको 32 जीबी की इंटरनल मैमोरी मिलेगी
भारतीय बाजार में आपको वीओ v5 20 हजार रुपये में जबकि वीवो v5 प्लस स्मार्टफोन 25 हजार रुपये में मिलेगा।