logo-image

वीवो 2022 की पहली छमाही में टैबलेट करेगा पेश : रिपोर्ट

वीवो 2022 की पहली छमाही में टैबलेट करेगा पेश : रिपोर्ट

Updated on: 27 Aug 2021, 07:15 PM

बीजिंग:

वैश्विक स्मार्टफोन ब्रांड वीवो 2022 की पहली छमाही में अपना पहला टैबलेट लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है।

गिज्मो चाइना की रिपोर्ट के मुताबिक, विवो के कार्यकारी उपाध्यक्ष हू बैशन ने वीवो टैबलेट के आने की पुष्टि की है।

बैशन ने फर्म के पहले टैबलेट के बारे में कुछ नहीं बताया। ट्रेडमार्क फाइलिंग के अनुसार, यह वीवो पैड के रूप में आधिकारिक हो सकता है।

इसके अलावा, वीवो के उप-ब्रांड आईक्यूओओ के भी अपने टैबलेट को जारी करने की उम्मीद है, यह जोड़ा।

कार्यकारी ने यह भी कहा कि कंपनी सितंबर में अपनी पहली स्व-विकसित आईएसपी चिप की शुरूआत करेगी। वीवो वी1 के रूप में डब किया गया यह सिलिकॉन आगामी विवो एक्स70 श्रृंखला के अंदर मौजूद होगा।

रिपोर्ट के मुताबिक, चीनी स्मार्टफोन ब्रांड बहुत जल्द टैबलेट मार्केट में एंट्री करने वाले हैं। शाओमी ने इस महीने की शुरूआत में अपने पहले टैबलेट पहले ही जारी कर दिए हैं। दूसरी ओर, रियलमी अपने टैबलेट को छेड़ता रहा है लेकिन अभी तक इसे आधिकारिक तौर पर लॉन्च नहीं किया गया है।

रिपोर्ट के अनुसार, ओप्पो, वनप्लस और वीवो भी आने वाले दिनों में अपने टैबलेट की घोषणा कर सकते हैं।

ये कंपनियां पहले ही इसके लिए डिजाइन पेटेंट और ट्रेडमार्क दाखिल कर चुकी हैं।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.