विस्तारा ने कॉम्पलीमेंटरी वायरलेस आईएफई सिस्टम लांच किया

यात्री विमानन कंपनी विस्तारा ने कॉप्लीमेंटरी वायरलेस इन-फ्लाइट एंटरटेनमेंट सिस्टम विस्तारा वर्ल्ड लांच किया है

यात्री विमानन कंपनी विस्तारा ने कॉप्लीमेंटरी वायरलेस इन-फ्लाइट एंटरटेनमेंट सिस्टम विस्तारा वर्ल्ड लांच किया है

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
विस्तारा ने कॉम्पलीमेंटरी वायरलेस आईएफई सिस्टम लांच किया

यात्री विमानन कंपनी विस्तारा ने कॉप्लीमेंटरी वायरलेस इन-फ्लाइट एंटरटेनमेंट सिस्टम विस्तारा वर्ल्ड लांच किया है, जो इसके 22 विमानों से समूचे नेटवर्क में उपलब्ध है। कंपनी रोजाना 120 उड़ानों का संचालन करती है। एयरलाइन ने गुरुवार को एक बयान में कहा, 'मनोरंजन सामग्री को वायरलेस तरीके से सीधे ग्राहक के हैंडहेल्ड स्मार्ट डिवाइसेज या लैपटॉप्स पर स्ट्रीम किया जाएगा।'

Advertisment

वर्तमान में एयरलाइंस 22 गंतव्यों के लिए सप्ताह में 800 से ज्यादा उड़ानों का संचालन करती है और कंपनी के बेड़े में कुल 22 विमान हैं।

हाल ही में, विस्तारा ने अपने विमानों के बेड़े के विस्तार की घोषणा की थी। कंपनी कुछ विमानों को खरीदेगी और कुछ विमानों को किराए पर लेगी। इसके तहत एयरबस ए320 नियो फैमिली (ए321 नियो समेत) के 50 विमान के साथ 7 बोइंग 787-9 ड्रीमलाइनर विमान भी लिए जाएंगे।

Source : IANS

vistara Movies wireless inflight system
      
Advertisment