/newsnation/media/post_attachments/images/2018/09/13/vistaranewnew-73.jpg)
यात्री विमानन कंपनी विस्तारा ने कॉप्लीमेंटरी वायरलेस इन-फ्लाइट एंटरटेनमेंट सिस्टम विस्तारा वर्ल्ड लांच किया है, जो इसके 22 विमानों से समूचे नेटवर्क में उपलब्ध है। कंपनी रोजाना 120 उड़ानों का संचालन करती है। एयरलाइन ने गुरुवार को एक बयान में कहा, 'मनोरंजन सामग्री को वायरलेस तरीके से सीधे ग्राहक के हैंडहेल्ड स्मार्ट डिवाइसेज या लैपटॉप्स पर स्ट्रीम किया जाएगा।'
वर्तमान में एयरलाइंस 22 गंतव्यों के लिए सप्ताह में 800 से ज्यादा उड़ानों का संचालन करती है और कंपनी के बेड़े में कुल 22 विमान हैं।
हाल ही में, विस्तारा ने अपने विमानों के बेड़े के विस्तार की घोषणा की थी। कंपनी कुछ विमानों को खरीदेगी और कुछ विमानों को किराए पर लेगी। इसके तहत एयरबस ए320 नियो फैमिली (ए321 नियो समेत) के 50 विमान के साथ 7 बोइंग 787-9 ड्रीमलाइनर विमान भी लिए जाएंगे।
Source : IANS