Advertisment

MWC 2017 में लॉन्च होगा Vernee Apollo 2 स्मार्टफोन, जानिए क्या है खास

चीन की कंपनी Vernee ने ऐलान किया है कि MWC 2017 में वह Apollo 2 स्मार्टफोन लॉन्च करेगी। Apollo 2 में 8GB रैम लगी होगी। इससे पहले कंपनी ने पिछले साल Apollo नाम से 6 जीबी रैम वाला स्मार्टफोन लॉन्च किया था।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
MWC 2017 में लॉन्च होगा Vernee Apollo 2 स्मार्टफोन, जानिए क्या है खास

vernee अपोलो 2 स्मार्टफोन

Advertisment

चीन की कंपनी Vernee ने ऐलान किया है कि MWC 2017 (मोबाइल वर्ल्ड कॉन्ग्रेस) में वह Apollo 2 स्मार्टफोन लॉन्च करेगी। Apollo 2 में 8GB रैम लगी होगी। इससे पहले कंपनी ने पिछले साल Apollo नाम से 6 जीबी रैम वाला स्मार्टफोन लॉन्च किया था।

Apollo 2 स्मार्टफोन लॉन्च करने की जानकारी सोमवार को कंपनी ने ट्विटर के जरिए बताया। इस फोन की खासियत है कि यह Helio X30 प्रोसेसर वाला दुनिया का पहला स्मार्टफोन होगा।

और पढ़ें:WhatsApp और Facebook को करे सिक्योर जानिए 'टू स्टेप वेरिफिकेशन' और 'सिक्योरिटी की' के बारे में

Helio X30 प्रोसेसर को पिछले साल अगस्त में लॉन्च किया गया था। इस प्रोसेसर वाले स्मार्टफोन्स में ऐसा कैमरा सेंसर लगाया जा सकता है जो 40 मेगापिक्सल्स की तस्वीरें ले सका हो और 34 मेगापिक्सल्स तक विडियो बना सकता हो।

कंपनी की तरफ से जानकारी दी गई है कि इसे दो कॉन्फिगरेशंस में लॉन्च किया जाएगा। पहले में 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज होगी और दूसरे में 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी इंटरनल मेमरी होगी।

और पढ़ें:Reliance Jio मुफ्त में डीटीएच की सुविधा देने की तैयारी में

HIGHLIGHTS

  • Vernee ने ऐलान किया है कि MWC 2017 (मोबाइल वर्ल्ड कॉन्ग्रेस) में वह Apollo 2 स्मार्टफोन लॉन्च करेगी।
  • कंपनी ने पिछले साल Apollo नाम से 6 जीबी रैम वाला स्मार्टफोन लॉन्च किया था।

Source : News Nation Bureau

smartphone vernee apollo 2
Advertisment
Advertisment
Advertisment