Advertisment

Valentine day 2023: गूगल ने डूडल्स के माध्यम से दिया ये संदेश, बताया खास पर्व

आज वैलेंटाइन डे है. 14 फरवरी का दिन प्रेमी जोड़ों के लिए सबसे खास दिन माना जाता है. यह प्रेमी जोड़े एक-दूसरे से प्यार का इजहार करते हैं. इस खास मौके पर गूगल ने भी डूडल बनाकर लोगों को वैलेंटाइन डे की शुभकामनाएं दी हैं.

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
google

Google doodles( Photo Credit : social media)

Advertisment

आज वैलेंटाइन डे है. 14 फरवरी का दिन प्रेमी जोड़ों के लिए सबसे खास दिन माना जाता है. यह प्रेमी जोड़े एक-दूसरे से प्यार का इजहार करते हैं. इस खास मौके पर गूगल ने भी डूडल बनाकर लोगों को वैलेंटाइन डे की शुभकामनाएं दी हैं. गूगल ने अपने संदेश में कहा, 'बारिश हो या धूप, क्या  तुम मेरे होगे?  गूगल डूडल पर बने इमोजी को देखकर ऐसा लगता है कि ये  सबसे रोमांटिक दिन है. आज दुनिया भर के लोग अपने प्रेमियों, दोस्तों और परिजनों के लिए उपहार भेंट करते हैं. यह मैसेज देकर बधाई संदेश देते हैं. 

17वीं शताब्दी में लोकप्रिय हुआ 14 फरवरी

गूगल ने इस दिन के महत्व को बताया. उसने कहा, 'क्या आप जानते हैं कि मध्य युग के समय इंग्लैंड और फ्रांस जैसे यूरोपीय देशों का मानना था कि 14 फरवरी पक्षियों के लिए संभोग का मौसम है. इस घटना को प्यार से जोड़ा गया. इसके बाद से उत्सव की शुरुआत हुई. 17वीं शताब्दी में यह दिन ज्यादा लोकप्रिय हो गया. गूगल के अनुसार, ' आज का दिन खास है, आप किसी खास के साथ जश्न मनाने का आनंद लेंगे. 

7 फरवरी से वैलेंटाइन्स वीक की शुरुआत 

गौरतलब है कि वैलेंटाइन डे पर दुनिया भर के कपल्स खास तैयारी करते हैं. हर वर्ष वैलेंटाइन डे सप्ताह का आरंभ सात फरवरी से आरंभ होता है. यह 14 फरवरी को खत्म होता है. आइए जानते हैं कि कौन सा दिन किस लिए मनाया जाता है. 

रोड डे- 7 फरवरी, प्रपोज डे- 8 फरवरी, चॉकलेट डे - 9 फरवरी, टेडी डे- 10 फरवरी, प्रोमिस डे- 11 फरवरी, हग डे - 12 फरवरी, किस डे- 13 फरवरी, वैलेंटाइन डे- 14 फरवरी

किस लिए मनाया जाता है वैलेंटाइन्स डे?

प्रेमी जोड़े हर वर्ष 14 फरवरी को वैलेंटाइन्स डे को मनाते हैं. इसका नाम सेंट वैलेंटाइन के नाम पर पड़ा है. वह एक रोमन प्रीस्ट थे. उन्होंने लोगों की छिपकर शादी कराने में सहायता की. 14 फरवरी के दिन ही उन्हें रोम के राजा ने मौत की सजा दी थी. 

Source :

Valentine Day Saint Valentine Valentines Day doodles newsnation happy valentine's day valentines day week Valentines day Valentines Day 2023 Google doodles newsnationtv
Advertisment
Advertisment
Advertisment