2017 में LG कर सकता है ये सभी फोन लॉन्च

साल 2017 टेक की दुनिया में एक से एक नए फोन लेकर आ रहा है। सभी कंपनियां अपने नए-नए फोन लॉन्च करने वाले हैं। LG भी इस साल कई नए फोन लॉन्च करने वाले है। आइए जानते है की किन फोन्स को LG 2017 में बाजार में उतार सकता है।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
2017 में LG कर सकता है ये सभी फोन लॉन्च

साल 2017 टेक की दुनिया में एक से एक नए फोन लेकर आ रहा है। सभी कंपनियां अपने नए-नए फोन लॉन्च करने वाले हैं। LG भी इस साल कई नए फोन लॉन्च करने वाले है। आइए जानते है की किन फोन्स को LG 2017 में बाजार में उतार सकता है।

Advertisment

एलजी जी6

एलजी जी6, एलजी जी5 का अपग्रेडेड वर्जन है। ऐसी खवरे आ रही है कि इस फोन को मॉड्यूलर डिजाइन में पेश किया जाएगा।

फीचर्स
1- इसका डिस्‍प्‍ले 5.3 इंच होगा।
2- इसका प्रोसेसर, स्‍नैपड्रेगन 835 चिपसेट वाला होगा।
3- इसमें 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्‍टोरेज भी मिल सकता है।
4- इस स्‍मार्टफोन में जी5 के मुकाबले रियर कैमरा काफी इम्‍प्रुव होगा और सेल्‍फी कैमरा भी बेहतर मिलेगा।

एलजी वी30

इस मॉडल के बारे में बहुत ज्‍यादा जानकारी प्राप्‍त नहीं हुई है। सिर्फ इतना ही सुनने में आ रहा है कि एलजी वी30 नामक एक स्‍मार्टफोन को 2017 में लांच कर सकता है।

एलजी 'के' सीरिज़

एलजी 'के' सीरिज़ स्‍मार्टफोन, स्‍टायलस 3 के साथ हाल ही में एलजी ने घोषणा की है कि वो 2017 में के सीरिज के एलजी फोन को लांच कर सकती है। जिसके तहत के10, के8, के4 और के3 को लांच किया जा सकता है।

Source : News Nation Bureau

LG new smartphone
      
Advertisment