logo-image

नए वेरिएंट का खतरा : केरल सरकार अंतर्राष्ट्रीय यात्रियों को क्वारंटीन करने पर कर रही विचार

नए वेरिएंट का खतरा : केरल सरकार अंतर्राष्ट्रीय यात्रियों को क्वारंटीन करने पर कर रही विचार

Updated on: 27 Nov 2021, 08:30 PM

तिरुवनंतपुरम:

केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने शनिवार को कहा कि दक्षिण अफ्रीका में कोविड के एक नए वेरिएंट ओमिक्रॉन का पता चलने के साथ ही राज्य में आने वाले अंतर्राष्ट्रीय यात्रियों के लिए क्वारंटीन पर विचार किया जा रहा है।

यहां मीडियाकर्मियों से बात करते हुए जॉर्ज ने कहा कि केंद्र राज्यों के संपर्क में है और अत्यधिक सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।

उन्होंने कहा कि राज्य केंद्र से आने वाले निर्देशों का पालन करेगा।

जॉर्ज ने कहा, अब तक चीजें नियंत्रण में हैं। लेकिन एक नए वेरिएंट की रिपोर्ट के मद्देनजर, स्वीकृत कोविड प्रोटोकॉल - सैनिटाइजर, मास्क और सामाजिक दूरी जैसे नियमों का कड़ाई से पालन किया जाना है। विदेश से आने वालों के लिए क्वारंटीन के संबंध में केंद्र के दिशा-निर्देश अपेक्षित हैं और हम उस पहलू पर भी सतर्क रहेंगे।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.