देश की प्रदूषित हवा में घुट रहा तितलियों का दम, हालिया रिसर्च में हुआ चौंकाने वाला खुलासा

एक हालिया अध्ययन में खुलासा हुआ है कि, देश की प्रदूषित हवा से कीड़ों का दम घुट रहा है. इस रिसर्च में और कई बड़े खुलासे हुए हैं.

एक हालिया अध्ययन में खुलासा हुआ है कि, देश की प्रदूषित हवा से कीड़ों का दम घुट रहा है. इस रिसर्च में और कई बड़े खुलासे हुए हैं.

author-image
Sourabh Dubey
एडिट
New Update
butterfly

butterfly ( Photo Credit : news nation)

अभी मौसम पूरे साल के मुकाबले सबसे साफ हवा का मौसम है.. दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों में से एक देश की राजधानी दिल्ली के AQI में भी काफी सुधार हुआ है. स्वच्छ साफ हवा के कारण, आमजन को वायु प्रदूषण से होने वाले रोगों से भी काफी राहत मिली है. हालांकि यूनिवर्सिटी ऑफ रीडिंग के हालिया अध्ययन ने कुछ हैरान और परेशान कर देने वाले खुलासे किए हैं. खासतौर पर देश की प्रदूषित हवा से जूझ रहे कीड़ों के लिए...

Advertisment

गौरतलब है कि, यूनिवर्सिटी ऑफ रीडिंग द्वारा नेचर कम्युनिकेशंस पत्रिका में 11 जुलाई को एक रिसर्च प्रकाशित की गई थी, जिसमें 19 अलग-अलग देशों में 40 प्रकार के कीटों पर शोध किया गया था. इस शोध में पाया गया था कि, तितलियों और मधुमक्खियों जैसे परागणकों में भोजन की तलाश करने की क्षमता में 39% की गिरावट दर्ज की गई है. इसके पीछे संभवतः वायु प्रदूषण को मुख्य कारण बताया जा रहा है. 

कुछ कीट नहीं होते प्रदूषण से प्रभावित

वहीं इस अध्ययन में ये भी खुलासा हुआ है कि, एफिड्स जैसे कीट इस प्रदूषण से प्रभावित नहीं हो रहे हैं. आखिर क्यों? हालांकि इसका कोई स्पष्ट जवाब नहीं है, लेकिन एक निर्विवाद लिंक यह है कि, प्रदूषण से प्रभावित होने वाले कीट को फूलों का पता लगाने, संभोग करने और बहुत कुछ के लिए अपनी गंध की भावना पर निर्भर रहना पड़ता है. मगर प्रदूषण के कारण हवा में मिले  अतिरिक्त रसायन के चलते, उन्हें काफी ज्यादा परेशानी पेश आती है.  

हालांकि ये स्थिति पूरी दुनिया के तमाम प्रदूषित शहरों के लिए एक समान है, लेकिन भारत के लिए ये और भी ज्यादा गंभीर है. ऐसा इसलिए क्योंकि हमारे देश में दुनिया के कुछ सबसे प्रदूषित शहर मौजूद हैं. जिनमें वायु गुणवत्ता तय मानकों को किसी भी रूप में पूरा नहीं करते हैं. 

जानकार बताते हैं कि, किसी भी क्षेत्र में अत्याधिक प्रदूषण वहां मौजूद सभी जीव-जंतु को किसी न किसी तरह से प्रभावित करते हैं. हालांकि कैसे करते हैं? इसकी जानकारी काफी कम है...

जीव-जंतु भी होते हैं प्रभावित

अक्सर जब कभी हम वायु प्रदूषण पर विचार करते हैं, हमारे दिमाग में अक्सर मानव स्वास्थ्य की दुखद स्थिति ही उत्पन्न होती है. मगर अब हमारे पास सबूत है कि, प्रदूषण से न सिर्फ हमें, बल्कि हमारे आसपास रह रहे जीव-जंतु और कृषि और भोजन को भी काफी नुकसान पहुंचा रहा है. लिहाजा ये स्वच्छ वायु के लिए किए जा रहे प्रयासों में शुमार होने का सबसे बड़ा कारण बन सकता है.

देश और दुनिया की लेटेस्ट खबरें अब सीधे आपके WhatsApp पर. News Nation ‬के WhatsApp Channel को Follow करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://www.whatsapp.com/channel/0029VaeXoBTLCoWwhEBhYE10

Source : News Nation Bureau

University of Reading
      
Advertisment