स्मृति ईरानी ने नोएडा स्टेडियम में किया योग, सांसद रहे मौजूद

स्मृति ईरानी ने नोएडा स्टेडियम में किया योग, सांसद रहे मौजूद

स्मृति ईरानी ने नोएडा स्टेडियम में किया योग, सांसद रहे मौजूद

author-image
IANS
New Update
Union Miniter

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

विश्व योग दिवस के मौके पर नोएडा स्टेडियम में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने योग कर लोगों को जागरूक किया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। इस मौके पर गौतमबुद्ध नगर के सांसद डॉ. महेश शर्मा, कई अन्य जनप्रतिनिधि तथा नोएडा एंटरप्रिनियोर्स एसोसिएशन, भारत विकास परिषद और नोएडा विकास प्राधिकरण के अधिकारी और आम लोग शामिल हुए।

Advertisment

नोएडा में बने स्टेडियम के इंडोर ग्राउंड में हजारों लोगों ने केंद्रीय मंत्री के साथ योग किया। योग सुबह साढ़े सात से साढ़े आठ बजे तक किया गया। केंद्रीय मंत्री समेत करीब 2500 लोगों ने योग किया। इससे पहले नोएडा स्टेडियम में ही फुटबॉल ग्राउंड पर प्रशासनिक अधिकारियों और शहर वासियों ने योग किया। यह कार्यक्रम सुबह छह बजे से शुरू हुआ।

वहीं शहर की अलग-अलग सोसायटी और सेक्टरों में आरडब्ल्यूए प्रतिनिधियों ने योग किया। उन्होंने कहा कि योग करने से शक्ति मिलती है इसलिए योग के महत्व को समझें और योगा को जीवन का हिस्सा बनाएं। योग के दौरान सरल अभ्यास कराए गए।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

      
Advertisment