गूगल ने प्ले स्टोर से यूसी ब्राउजर को हटाया, डेटा चोरी का लगता रहा है आरोप

चीन की दिग्गज कंपनी अली बाबा के न्यूज सर्विस यूसी ब्राउजर एप को अमेरिकी कंपनी गूगल ने प्ले स्टोर से कथित तौर पर हटा दिया है।

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
गूगल ने प्ले स्टोर से यूसी ब्राउजर को हटाया, डेटा चोरी का लगता रहा है आरोप

Google ने प्ले स्टोर से UC Browser को हटाया

चीन की दिग्गज कंपनी अली बाबा के न्यूज सर्विस यूसी ब्राउजर एप को अमेरिकी कंपनी गूगल ने प्ले स्टोर से कथित तौर पर हटा दिया है।

Advertisment

यूसी ब्राउजर पर डेटा चोरी का आरोप लगता रहा है। हालांकि प्ले स्टोर से हटाये जाने के कारणों का पता खबर लिखे जाने तक नहीं चल सका।

गूगल प्ले स्टोर पर फिलहाल यूसी ब्राउजर मिनी (UC Browser Mini) और न्यू यूसी ब्राउजर (New UC Browser) मौजूद है।

यूसी ब्राउजर ने भारत में अच्छी पकड़ बनाई है। यूसी के दुनिया भर में 420 मिलियन यूजर्स हैं इनमें से केवल भारत में 100 मिलियन यूजर्स हैं।

और पढ़ें: तस्वीरों में देखें नवम्बर के महीने में लॉन्च हुए दमदार स्मार्टफोन

Source : News Nation Bureau

Google Play Store Data UC Browser china alibaba
      
Advertisment