प्रतीकात्मक फोटो
एप आधारित टैक्सी सेवा देने वाली कंपनी उबर भविष्य में अपने ग्राहकों को उड़ने वाली टैक्सी में सैर कराएगी।
उबर कंपनी ने इसके लिए उड़ने वाली टैक्सियों के विकास की संभावनाएं तलाशने के लिए अमेरिका के अंतरिक्ष संगठन नासा से हाथ मिलाया है। नासा ने कथित तौर पर कहा है कि हवा में उड़ सकने में सक्षम गाड़ियों के प्रारूपों का परीक्षण शुरू करेगा।
इस बात की जानकारी कंपनी की तरफ से उबर एलीवेट समिट में की गई जहां शहरी हवाई यात्रा के भविष्य और तकनीक से जुड़े संभावनाओं पर चर्चा की गई।
और पढ़ें: मोदी ने कहा, BJP राष्ट्रसेवा के लिए समर्पित, कांग्रेस में होती है एक परिवार की पूजा
कंपनी के मुताबिक आने वाले दो सालों में उड़ने वाले टैक्सी सेवा की शुरुआत होगी और इसका किराया भी सामान्य टैक्सी यात्रा के बराबर ही होगा। यानि की कम पैसों में आप हवाई सफर का आनंद ले पाएंगे।
उबर के इस उड़ने वाली टैक्सी में 4 सीटों होंगी और प्रति किलोमीटर का किराया 3.8 डॉलर यानी की करीब 256 रुपये होगा।
और पढ़ें: कर्नाटक में सोनिया ने संभाला मोर्चा, कहा-भाषणबाज मोदी को लगा 'कांग्रेस मुक्त' भारत का भूत
Source : News Nation Bureau