नए यूजर जोड़ने में नाकाम ट्विटर, लुढ़के शेयर

माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर साल 2017 की दूसरी तिमाही में एक भी नया यूजर जोड़ने में नाकाम रही।

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
नए यूजर जोड़ने में नाकाम ट्विटर, लुढ़के शेयर

माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर (फाइल फोटो)

माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर साल 2017 की दूसरी तिमाही में एक भी नया यूजर जोड़ने में नाकाम रही। वहीं, इस अवधि में सालाना आधार पर कंपनी के रेवेन्यू में 5 फीसदी की गिरावट देखी गई और यह 57.4 अरब डॉलर रही।

Advertisment

समीक्षाधीन अवधि में ट्विटर के 32.8 करोड़ मासिक सक्रिय यूजर्स थे, जबकि पहली तिमाही में भी यूजर्स की यही संख्या थी।

वहीं, इसके विपरीत फेसबुक के दो अरब से ज्यादा यूजर्स है और वाट्सएप ने एक अरब से ज्यादा सक्रिय यूजर्स की जानकारी दी है और इंस्टाग्राम 'स्टोरीज' के 25 करोड़ से ज्यादा यूजर्स हैं।

इन नतीजों के बाद ट्विटर के शेयरों में गुरुवार को 12 फीसदी की गिरावट देखी गई।

और पढ़ें: यूट्यूब 'रेड' और गूगल प्ले म्यूजिक का विलय तय, मिलकर बनाएंगे नई सर्विस

ट्विटर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जैक डोरसे ने बयान में कहा, 'सालाना आधार पर मासिक सक्रिय यूजर्स में 5 फीसदी तथा दैनिक सक्रिय यूजर्स में 12 फीसदी की वृद्धि हुई है और लगातार तीसरी तिमाही में दो अंकों में वृद्धि दर दर्ज की गई है।'

साल की पहली तिमाही में ट्विटर के दैनिक सक्रिय यूजर्स की संख्या में 14 फीसदी की बढ़ोतरी हुई थी।

ट्विटर की साल की दूसरी तिमाही में आय 5.6 करोड़ डॉलर रही।

ट्विटर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एंथनी नोटो ने कहा, 'हम राजस्व बढ़ानेवाले उत्पाद में निवेश करते रहेंगे।'

और पढ़ें: लांच से पहले ही Moto X4 की कीमत लीक, जानिए स्मार्टफोन में कौन से है फीचर्स

Source : News Nation Bureau

Growth share user twitter
      
Advertisment