/newsnation/media/post_attachments/images/2017/01/13/43-twitter.jpg)
(फाइल फोटो)
ट्विटर अपने फीचर डैशबोर्ड को जल्द ही बंद करने जा रहा है। डैशबोर्ड फीचर, ट्वीट की निगरानी करने से लेकर, एनालिटिक्स और कई अन्य सुविधाओं के साथ यूजरों को जानकारी देता है।
जून, 2015 में लांच हुए इस फीचर को कंपनी 3 फरवरी, 2017 तक पूरी तरह से बंद कर देगी। ट्विटर का हालांकि फिलहाल व्यापार के लिए इसी तरह की सुविधाओं वाले अन्य फीचर को लांच करने की योजना नहीं है।
डैशबोर्ड को लेकर ट्विटर ने ट्वीट कर बताय, "ट्विटर डैशबोर्ड 3 फरवरी से बंद कर दिया जाएगा। भविष्य में हम व्यापक ट्विटर समुदाय के लिए डैशबोर्ड से बेहतरीन फीचरों को लाने की उम्मीद करते हैं।"
इसे भी पढ़ेंः यूट्यूब और फेसबुक के बाद ट्विटर ने शुरू किया 360 लाइव वीडियो फीचर
'टेकक्रंच' की रिपोर्ट के अनुसार, इस उत्पाद का एक बड़ा आधार स्थापित नहीं हो सकता था यही वजह है कि इसे बंद करने के लिए चिह्न्ति किया गया है। ट्विटर डैशबोर्ड को आईट्यून्स पर 'बिजनेस एप' श्रेणी में 432वां स्थान मिला था।
(आईएएनएस इनपुट के साथ)
Source : News Nation Bureau