Twitter ने मैक और एपल एप स्टोर से खत्म की सेवाएं, माइक्रो ब्लोगिंग साइट को करेगी शामिल

सोशल मीडिया प्लेटफोर्म ट्विटर अब मैक एप और एपल एप स्टोर से अपनी सेवाएं खत्म कर रही है। ट्वीटर ने शुक्रवार को इसकी घोषणा की है।

author-image
desh deepak
एडिट
New Update
Twitter ने मैक और एपल एप स्टोर से खत्म की सेवाएं, माइक्रो ब्लोगिंग साइट को करेगी शामिल

ट्वीटर (फाइल फोटो)

सोशल मीडिया प्लेटफोर्म ट्विटर अब मैक एप और एपल एप स्टोर से अपनी सेवाएं खत्म कर रही है। ट्वीटर ने शुक्रवार को इसकी घोषणा की है।

Advertisment

ट्विटर ने शुक्रवार देर रात को कहा, 'हम अपने महान ट्विटर अनुभवों पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं जो कि हमारे प्लेटफॉर्म के अनुरूप है। इसलिए आज से मैक एप से ट्विटर एप डाउनलोड होना खत्म हो जाएगा।'

ट्विटर ने यह भी बताया कि मैक एप के लिए ट्विटर 30 दिन के अंदर काम करना बंद कर देगा। इसकी जगह माइक्रो ब्लोगिंग साइट को जोड़ा जाएगा। इसका मतलब है कि यूजर्स वेबसाइट का प्रयोग करेंगे या फिर ट्वीट डेक या थर्ड पार्टी एप के जरिए ट्वीट करेंगे।

ट्विटर एप को हटाने से पहले एपल एप स्टोर पर ट्विटर की रेटिंग रेट 5 में से 1.7 थी।

'द वर्ज' के अनुसार, ज्यादातर लोगों का दृष्टिकोण सॉफ्टवेयर की ओर एक सटीक अनुमान है जो ट्वीट डेक और ट्वीट बोट जैसी सेवाएं तीसरी पार्टी के यूजर्स के रूप में मजबूत नहीं है।

'द वर्ज' रिपोर्ट के मुताबिक, ट्वीटर कई बार अपने मैक एप में नए फीचर्स लाने में फेल रहा लेकिन नए फीचर्स को लाने के लिए कंपनी को सात महीने से अधिक समय लगा और अक्टूबर 2015 में इसे लॉन्च किया।

और पढ़ेंः Redmi Note 5 और 5 प्रो स्मार्टफोन खरीदने पर जियो दे रहा है बेहतरीन ऑफर, मिलेगा 2,200 रुपये का कैशबैक

Source : News Nation Bureau

News in Hindi Computer Hardware NEC twitter Micro Blogging Site Apple Inc Tweetie software MacOS Mac App Store App Store Social Media App Networking Computing
      
Advertisment