कई स्पोर्ट्स टूर्नामेंट और दूसरे बड़े आयोजनों की लाइव स्ट्रीमिंग करने के बाद अब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर म्यूजिक कॉन्सर्ट की लाइव स्ट्रीमिंग करेगा। दुनिया की शीर्ष माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने इसके लिए अमेरिका की लाइव-इवेंट कंपनी 'लाइव नेशन' के साथ करार किया है।
न्यूयार्क में न्यूफ्रंट्स सम्मेलन के दौरान इसकी घोषणा की गई है। तकनीकी वेबसाइट 'टेक क्रंच' पर सोमवार को प्रसारित रिपोर्ट में कहा गया है कि इस करार के साथ ही ट्विटर आने वाले कुछ दिनों में ट्रेन, पुर्तगाल द मैन, ऑगस्ट एलसिना और मेरियन हिल जैसे कलाकारों की संगीत प्रस्तुतियों का लाइव स्ट्रीम करेगा।
ट्विटर पर लाइव स्ट्रीम होने वाला पहला संगीत महोत्सव 13 मई को जैक ब्राउन बैंड की प्रस्तुति होगी। ट्विटर के सीओओ एंथनी नोटो ने कहा, 'ट्विटर पर जिन विषयों पर सर्वाधिक ट्वीट होते हैं, उनमें संगीत काफी ऊपर है। अब संगीत प्रेमी ट्विटर पर सिर्फ संगीत से जुड़ी बातें ही नहीं कर सकेंगे, बल्कि पूरी दुनिया में कहीं भी आयोजित संगीत महोत्सव को लाइव देख सकेंगे।'
और पढ़ें: सर्जिकल स्ट्राइक में ध्वस्त पाकिस्तानी आतंकी कैंप फिर एक्टिव, भारतीय सेना ने बनाई रणनीति
ट्विटर का कहना है, 'ट्विटर पर जिन हस्तियों को सर्वाधिक फॉलो किया जाता है, उनमें शीर्ष-10 में से सात संगीतकार हैं और ट्विटर पर अब तक सर्वाधिक देखा गया मनोरंजक लाइव स्ट्रीम वीडियो बिलबोर्ड के ग्रैमी अवार्ड विजेता गीत हैं।'
और पढ़ें: पाकिस्तान का दोस्त चीन कश्मीर मसले पर करना चाहता है हस्तक्षेप
Source : IANS