Advertisment

ट्विटर का नया लुक हुआ लॉन्च, यूजर्स कर रहे हैं शिकायत

ट्विटर का नया लुक लॉन्च हो चुका है। कंपनी ने इससे पहले भी अपने यूज़र के लिए कई तरह के बदलाव किए हैं। लेकिन लगता है कि पहले की तरह ही इस बार भी ट्विटर यूज़र को ये बदलाव पसंद नहीं आया हैं।

author-image
desh deepak
एडिट
New Update
ट्विटर का नया लुक हुआ लॉन्च, यूजर्स कर रहे हैं शिकायत

ट्विटर का नया लुक लॉन्च

Advertisment

ट्विटर का नया लुक लॉन्च हो चुका है। कंपनी ने इससे पहले भी अपने यूज़र के लिए कई तरह के बदलाव किए हैं। लेकिन लगता है कि पहले की तरह ही इस बार भी ट्विटर यूज़र को ये बदलाव पसंद नहीं आया हैं।

ट्विटर यूज़र ने नया लुक जारी होने के तुरंत बाद गुरुवार को मज़ाक भरे ट्वीट किए। नए यूज़र इंटरफेस, यूआई को लेकर कुछ ही घंटों में करीब 30,000 ट्वीट किए गए। जिनमें से अधिकतर यूज़र नए लुक को लेकर शिकायत ही कर रहे थे।

और पढ़ेंः वनप्लस-5 के लॉन्च से भारत में घट सकते हैं वनप्लस-3T के दाम, अमेरिका और यूरोप में स्टॉक खत्म

ट्विटर ने नए डिज़ाइन का ऐलान करते हुए एक ब्लॉग पोस्ट में कहा, 'आपके ढेर सारे फीडफैक और आइडिया के साथ, हम अपने प्रोडक्ट को नया रूप दे रहे हैं। अब आपका पसंदीदा ट्विटर पहले से ज़्यादा हल्का, तेज और इस्तेमाल करने में आसान होगा।'

ट्विटर को पहले से ज़्यादा तेज और आसान बनाने के लिए हेडलाइन को पहले से बड़ा कर दिया है। इसके अलावा ट्विटर यूज़र की प्रोफ़ाइल तस्वीर भी चौकोर से अब गोल आकार में कर दी गई है। ऐप और ट्वीटीडेक पर अब ट्वीटर फटाफट अपेडट होंगे और ट्वीट का जवाब तेजी से दिया जा सकेगा। इसके अलावा अब रीट्वीट और लाइक करना भी आसान होगा।

और पढ़ेंः BSNL ग्राहकों के लिए बंपर ऑफर, 1 रुपये से कम में मिलेगा 1 GB डेटा, 3 महीने अनलिमिटेड डेटा

ट्विटर को मिला नया डिज़ाइन, माइक्रोब्लॉगिंग साइट को ज़्यादा बेहतर बनाने की ताजा कोशिश है। ट्विटर को अभी इंस्टाग्राम, फेसबुक और स्नैपचैट से कड़ी टक्कर मिल रही है। ट्विटर के रेवेन्यू में पिछले कई सालों से गिरावट हुई है और कंपनी को खर्च में कटौती जैसे कई कदम उठाने पड़े है।

चैंपियंस ट्राफी 2017 से जुड़ी हर खबर के लिए यहां क्लिक करें

Source : News Nation Bureau

twitter twitter user twitter launch new design
Advertisment
Advertisment
Advertisment