माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट ट्विटर जोड़ सकता है 'एडिट' फीचर

माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट ट्विटर यूजर्स के लिए ट्वीट एडिट करने के फीचर को जोड़ने की संभावनाओं पर विचार कर रही है, लेकिन इस फीचर में मूल ट्वीट भी देखा जा सकेगा.

माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट ट्विटर यूजर्स के लिए ट्वीट एडिट करने के फीचर को जोड़ने की संभावनाओं पर विचार कर रही है, लेकिन इस फीचर में मूल ट्वीट भी देखा जा सकेगा.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट ट्विटर जोड़ सकता है 'एडिट' फीचर

Twitter

माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट ट्विटर यूजर्स के लिए ट्वीट एडिट करने के फीचर को जोड़ने की संभावनाओं पर विचार कर रही है, लेकिन इस फीचर में मूल ट्वीट भी देखा जा सकेगा. '9टू5मैक' ने शनिवार को एक साक्षात्कार में ट्विटर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) जैक डोर्से द्वारा दिए बयान के हवाले से कहा, 'हम ट्वीट सेंड करने में 5-30 सेकेंड की देरी का फीचर ला सकते हैं और उस विंडो के अंदर, आप एडिट कर सकते हैं.'

Advertisment

साइट पर इस फीचर की कमी पर डोर्से ने कहा कि प्लेटफॉर्म टेक्स्ट मैसेजिंग एप के एसएमएस फॉर्मेट पर बना है. उन्होंने कहा, 'जब आप टैक्स्ट मैसेज करते हैं तो आप इसे वापस नहीं ले सकते. जब आप ट्वीट करते हैं तो यह तुरंत पूरी दुनिया में फैल जाता है, आप इसे वापस नहीं ले सकते.'

ट्विटर यूजर्स के सुझावों के आधार पर डोर्से ने ट्वीट एडिट करने के फीचर के बारे में सबसे पहले दिसंबर 2016 में बात की थी.

Source : IANS

Social Media twitter Twitter edit feature
Advertisment