New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2017/04/07/85-twitter-lite.jpg)
सोशल मीडिया वेबसाइट ट्विटर ने अपना लाइट वर्जन 'ट्विटर लाइट' गुरुवार को भारत में लॉन्च कर दिया। इससे पहले ट्विटर ने अपने सॉफ्टवेयर में एक नया बदलाव किया था जिसके तहत 140 कैरेक्टर की सीमा में यूजर्स नेम को शामिल नहीं किया जाएगा।
Advertisment
ट्विटर के लाइट वर्जन से 70 फीसदी कम डेटा खर्च होग। जबकि एप की तुलना में इसकी लोड स्पीड 30 फीसदी तेज है। यह ब्राउजर बेस्ड प्रोडक्ट है।
और पढ़ें: Twitter ने किया बड़ा बदलाव, अब ट्वीट करना हुआ और आसान
ट्विटर की मैनेजिंग डायरेक्टर माया हरी ने कहा, 'भारत हमारे लिए महत्वपूर्ण बाजार है। यह हमारे पांच शीर्ष बाजारों में से एक और सबसे तेजी से बढ़ते बाजारों में है। हमारा लक्ष्य सभी के लिए ट्विटर की उपलब्धता सुनिश्चित करना है और हमारा मानना है कि ट्विटर लाइट इस दिशा में मददगार होगा।'
Source : News Nation Bureau