ट्विटर ने अपने सॉफ्टवेयर में एक नया बदलाव किया है जिसमें 140 कैरेक्टर की सीमा में यूजर्स नेम को शामिल नहीं किया जाएगा। ट्विटर ने अधिक लोगों को आकर्षित करने के लिए ऐसा किया है। अब आप जब किसी व्यक्ति या समूह को जवाब देंगे तो आपके 140 कैरेक्टर के ट्वीट में यूजरनेम को शामिल नहीं किया जाएगा।
कंपनी के उत्पाद प्रबंधक शशांक रेड्डी ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने ऑनलाइन पोस्ट में कहा जैसा कि हमने कहा था कि हम उन तरीकों पर काम कर रहे हैं जिनके जरिए आप अपनी बात 140 से अधिक शब्दों में कह पाएं। उन्होंने कहा, अब आप जब किसी व्यक्ति या समूह को जवाब देंगे तो आपके 140 कैरेक्टर के ट्वीट में यूजरनेम को नहीं गिना जाएगा। रेड्डी ने कहा, हमारा काम अभी पूरा नहीं हुआ है। उन्होंने कहा, हम इस क्षेत्र में काम करते रहेंगे कि कैसे टिवटर पर बातचीत को बेहतर एवं इस्तेमाल के लिए आसान बनाया जाए।'
और पढ़ें: ट्विटर ने आतंकवाद से जुड़े छह लाख अकाउंट किए बंद, सीएनईटी की रिपोर्ट में खुलासा
आजकल सोशल नेटवर्किंग साइट जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम, वहाट्सअप, ट्विटर आदि अपने यूजर्स को नए-नए ऑफर दे रही है।
और पढ़ें: RBI में आज 500-1000 के पुराने नोट बदलने का है आखिरी दिन
Source : News Nation Bureau