तकनीकी खराबी की वजह से 1 घंटे तक बंद रहा ट्विटर, यूजर्स हुए परेशान

माइक्रो ब्लोगिंग वेबसाइट ट्विटर मंगलवार शाम को अचानक ठप हो गई। शाम करीब 7.30 बजे ट्विटर ने काम करना बंद कर दिया।माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर मंगलवार शाम को अचानक तकनीकी वजह से डाउन हो गई। शाम करीब 7 बजे ट्विटर वेबसाइट डाउन हुई थी जिसके बाद कुछ समय के लिए ठीक होकर फिर से डाउन हो गई।

author-image
Narendra Hazari
एडिट
New Update
तकनीकी खराबी की वजह से 1 घंटे तक बंद रहा ट्विटर, यूजर्स हुए परेशान

ट्विटर डाउन (स्क्रीन ग्रैब)

माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर मंगलवार शाम को अचानक तकनीकी वजह से डाउन हो गई। शाम करीब 7 बजे ट्विटर वेबसाइट डाउन हुई थी जिसके बाद कुछ समय के लिए ठीक होकर फिर से डाउन हो गई।

Advertisment

करीब 1 घंटे तक लगातार बंद रहने के बाद शाम करीब 8 बजे ट्विटर वेबसाइट फिर से काम करने लगी।

जब वेबसाइट डाउन हुई थी उस वक्त लगातार ही एक ब्लू स्क्रीन दिखाई दे रही थी। इस पर एक मैसेज था जिसमें लिखा था कि कुछ तकनीकी खराबी है। जिसकी वजह से वेबसाइट नहीं खुल रही है।

इसके अलावा एक अन्य मैसेज शो हो रहा है जिसमें लिखा है, 'ध्यान देने के लिए धन्यवाद, हम इसे जल्द ही पहले की तरह ठीक करने जा रहे हैं।'

और पढ़ें: नाबालिग की हत्या से पहले पुलिस अधिकारी ने कहा- रुको मैं भी रेप करूंगा

और पढ़ें: कठुआ में 8 साल की मासूम से रेप के बाद हत्या मामले में चार्जशीट फाइल

Source : News Nation Bureau

twitter Technical Glitch hindi news Technical issue in twitter twitter down
      
Advertisment