Advertisment

ट्राइंफ लॉन्च करेगी 765cc की स्ट्रीट ट्रिपल एस बाइक, जानिए इसके खास फीचर्स और कीमत

यूके की दो पहियां वाहन निर्माता कंपनी ट्राइंफ स्ट्रीट ट्रिपल 12 जून 2017 को अपनी शानदार बाइक पेश करेगीं। यह स्ट्रीट ट्रिपल एस वर्जन की तरह एंट्री लेवल की सुपर बाइक है।

author-image
desh deepak
एडिट
New Update
ट्राइंफ लॉन्च करेगी 765cc की स्ट्रीट ट्रिपल एस बाइक, जानिए इसके खास फीचर्स और कीमत

ट्राइंफ स्ट्रीट ट्रिपल एस बाइक

Advertisment

यूके की दो पहियां वाहन निर्माता कंपनी ट्राइंफ स्ट्रीट ट्रिपल 12 जून 2017 को अपनी शानदार बाइक पेश करेगी। यह स्ट्रीट ट्रिपल एस वर्जन की तरह एंट्री लेवल की सुपर बाइक है।

इसके साथ ही कंपनी आर और आरएस जैसे मॉडल भी लॉन्च करेगी। ट्राइंफ ने जून से इसकी प्री बुकिंग शुरु कर दी है। कंपनी ने इसकी एक्स शोरुम कीमत लगभग 10.5 लाख रुपये रखी है।

और पढ़ेंः चीन ने लॉन्च किए 119 ड्रोन, तोड़ा अपना पिछला रिकार्ड

आइए जानते है इसके फीचर्सः

1.ट्राइंफ स्ट्रीट ट्रिपल एस का इंजन 765सीसी, 3 सिलिंडर 12 वॉल्व डीओएचसी है।

2.ट्राइंफ आर और आरएस मॉडल में 116 बीएचपी और 121 बीएचपी की पॉवर पैदा करने वाला इंजन है।

3.इन सभी बाईक में राइडिंग मोडस, जैसे ऑप्शन होंगे।

4.सुरक्षा के तौर पर इसमें ट्रैक्शन कंट्रोल, एबीएस, टीएफटी और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल जैसे ऑप्शन और एलईडी हेडलैंप्स होंगे।

5.एस वेरिएंट का अपग्रेडिंग मॉडल 9.5 लाख रुपए में मिल सकता है। आरएस मॉडल 12.5 लाख रुपए में मिलेगा।

6.इस बाइक में 6 स्पीड गियरबॉक्स होगें।

चैंपियंस ट्राफी 2017 से जुड़ी हर खबर के लिए यहां क्लिक करें

Source : News Nation Bureau

street triple s bike launched triumph motorcycle ltd Triumph
Advertisment
Advertisment
Advertisment