New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2016/10/18/92-bikeneww.jpg)
अगर आप महंगी और ज्यादा पावरफुल बाइक के शौकीन हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। ब्रटिश ऑटोमोबाइल कंपनी ट्रायंफ ने करीब 950 सीसी की अपनी नई बाईक बोनविले टी 100 को भारत में लॉन्च कर दिया है।
Advertisment
पहली बार कंपनी ने इस बाइक को जर्मनी के ऑटो शो में लोगों के सामने पेश किया था। भारत में बाइक की एक्स शो रूम कीमत करीब 7.78 लाख रुपये है। बाइक में आपको 1950 के दशक के बोनविले की झलक नजर आएगी। बाइक में जो इंजन लगा है वो 55 हार्सपावर का है। बाइक तेज रफ्तार में करीब 5900 आरपीएम और 80 एनएम का टॉर्क पैदा करेगी।
गाड़ी में 5 गियर दिए गए ताकि आप इसे ज्यादा से ज्यादा स्पीड में हाइवे पर चला सकें। भारत में ज्यादातर लोग 50 हजार से 1 लाख रुपये तक के बीच मिलने वाली बाइक को ही ज्यादा पसंद करते हैं।
Source : News Nation Bureau