logo-image

Gmail की तरह अब Google Drive से भी 30 दिन तक बाद खुद-ब-खुद डिलीट हो जाएंगी आपकी ट्रैश फाइल

जीमेल की ही तरह गूगल भी अब आपके मिटाए या ट्रैश की गई फाइलों को अपने ड्राइव प्लेटफॉर्म पर सिर्फ 30 दिनों तक ही रखेगा और इस समयावधि के पूरा हो जाने के बाद ये खुद-ब-खुद डिलीट हो जाएंगे.

Updated on: 20 Sep 2020, 08:53 AM

नई दिल्ली:

जीमेल की ही तरह गूगल भी अब आपके मिटाए या ट्रैश की गई फाइलों को अपने ड्राइव प्लेटफॉर्म पर सिर्फ 30 दिनों तक ही रखेगा और इस समयावधि के पूरा हो जाने के बाद ये खुद-ब-खुद डिलीट हो जाएंगे. इसकी शुरुआत 13 अक्टूबर से की जाएगी. अब तक, गूगल ड्राइव में ट्रैश्ड सहित बाकी की सभी फाइलें अनिश्चित समय तक के लिए सुरक्षित रहती थीं.

गूगल ने एक बयान में कहा, '13 अक्टूबर, 2020 से हम गूगल ड्राइव में में जमा हुई फाइलों के लिए अपनी रिटेंशन पॉलिसी में बदलाव करने जा रहे हैं. नई पॉलिसी में, गूगल ड्राइव में एकत्रित हुईं ये फाइलें 30 दिन बाद अपने आप ही डिलीट हो जाएंगी.'

गूगल ने आगे बताया, 'अभी अगर किसी यूजर के ट्रैश बॉक्स में कोई फाइल है, तो ये 13 अक्टूबर तक यथावत रहेंगी. तीस दिनों के बाद ये अपने आप ही मिट जाएंगी.' यह बदलाव अन्य जी सूट उत्पादों और सेवाओं के नीतियों की तरह ही है जैसे कि जीमेल.