Train 18: बिना इंजन वाली सेमी हाई स्पीड ट्रेन का सितंबर में होगा ट्रायल, जानें क्या हैं फीचर

भारत में निर्मित बिना इंजन वाली सेमी हाई-स्पीड Train 18 (T-18) का ट्रायल सितंबर में शुरू होने की संभावना है।

author-image
arti arti
एडिट
New Update
Train 18: बिना इंजन वाली सेमी हाई स्पीड ट्रेन का सितंबर में होगा ट्रायल, जानें क्या हैं फीचर

प्रतीकात्मक फोटो

भारत में निर्मित बिना इंजन वाली सेमी हाई-स्पीड Train 18 (T-18) का ट्रायल सितंबर में शुरू होने की संभावना है। T-18 ट्रेन को 'Make in India' मिशन को प्रमोट करने के लिए चेन्नई स्थित आईसीएफ (इंटिग्रल कोच फैक्ट्री) में तैयार किया गया है। यह सेमी हाई स्पीड ट्रेन एक घंटे में 160 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार T-18 का पहला ट्रायल दिल्ली-आगरा-भोपाल रूट पर किया जा सकता है। इस ट्रेन में इंजन नहीं होगा और यह मेट्रो ट्रेन की तरह बिजली से चलेगी। इसे 16 महीने के रेकॉर्ड टाइम में तैयार कर दिया गया है। जबकि दुनियाभर के अन्य किसी देश में ऐसी ट्रेन बनाने में दो से तीन साल लगते हैं। 

Advertisment

यहां पढ़ें देश-दुनिया कि बड़ी खबरें-https://www.newsstate.com/

क्या है T-18 सेमी हाई-स्पीड ट्रेन के फीचर-

स्वचालित ट्रेन: सबसे अहम फीचर इस ट्रेन का यह है कि यह स्वचालित ट्रेन होगी। यह बिना इंजन के ट्रेन पर दौड़ेगी।

ऑटोमेटिक दरवाजे: ट्रेन के एक कोच से दूसरे कोच में जाने के लिए ऑटोमेटिक स्लाइडिंग डोर होंगे। वहीं इसके दरवाजें मेट्रो की ही तरह पूरी तरह स्वचालित होंगे।

खिड़कियां और लाइट: कोच में मेट्रो की तरह सिंगल ग्लास पैनल की बड़ी-बड़ी खिड़कियां लगी होंगी। प्रत्येक कोच में आधुनिक एलईडी लाइट होंगी। वहीं हर कोच में लगेज रैक लगे होंगे।

वाईफाई की सुविधा: ट्रेन में पैसेंजर को वाईफाई की सुविधा दी जाएगी। साथ ही इंफोटेनमेंट की सुविधा भी दी जाएगी। वहीं बताया गया है कि ट्रेन में जीपीएस आधारित पैसेंजर इंफार्मेशन सिस्टम भी लगाया गया है।

कोच: पूरी ट्रेन में 16 कोच होंगे। कोच के दो क्लास एग्जीक्यूटिव और बाकी सेकेंड क्लास होंगे।

और पढ़ें- Samsung का Galaxy A8 Star भारत में लॉन्च,जानिए फीचर्स और कीमत 

पूरी ट्रेन में लगे होंगे एसी: पूरी ट्रेन में लगे होंगे एसी। यह पूरी ट्रेन एसी चेयरकार होगी। हर सीट के लिए अलग से फुटरेस्ट होंगे। ड्राइवर का केबिन भी पूरी तरह से वातानुकूलित होगा। वहीं एग्जीक्यूटिव क्लास की बात करें तो कुर्सियां पूरी तरह से घुमावदार होंगी।

Source : News Nation Bureau

T-18 trail in september 2018 Train 18 semi high speed train Make In India
      
Advertisment