उत्तराखंड में मिले 308 नए कोरोना संक्रमित, 1496 मरीजों का चल रहा इलाज

उत्तराखंड में मिले 308 नए कोरोना संक्रमित, 1496 मरीजों का चल रहा इलाज

उत्तराखंड में मिले 308 नए कोरोना संक्रमित, 1496 मरीजों का चल रहा इलाज

author-image
IANS
New Update
Third wave

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

उत्तराखंड में 24 घंटे के भीतर कोरोना के 308 नए मरीज मिले हैं, जबकि 164 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे हैं। इसके साथ एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 1495 पहुंच गई है। पिछले 24 घंटे में किसी भी मरीज की जान नहीं गई है। प्रदेश में सैंपल पॉजिटिविटी रेट की बात करें तो 13.73 प्रतिशत है।

Advertisment

उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, एक जनवरी 2022 से लेकर अभी तक प्रदेश में 97,340 मामले सामने आ चुके हैं। जिसमें से 92,084 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट 94.60 प्रतिशत है। वहीं, इस साल अब तक 289 मरीजों की मौत हुई है।

पिछले 24 घंटे का आंकड़ा: जिलेवार आंकड़ों पर नजर डालें तो 24 घंटे में देहरादून में 177 कोरोना केस मिले हैं। वहीं, हरिद्वार में 32, नैनीताल में 34 कोरोना मरीज मिले हैं। अल्मोड़ा में 18, बागेश्वर में 1, चमोली में 3, चंपावत में 1 और पौड़ी में 12 केस मिले हैं। इसके अलावा टिहरी में 4, उधम सिंह नगर में 7, रुद्रप्रयाग में 1 और पिथौरागढ़ में 2 मरीज मिले हैं। वहीं, उत्तरकाशी में 16 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं।

उत्तराखंड में कोविड वैक्सीनेशन: प्रदेश में गुरुवार को 41,465 लोगों का कोविड वैक्सीनेशन हुआ है। अभी तक कुल 86,18,722 लोग फुल वैक्सीनेट हो चुके हैं। वहीं, 3 जनवरी से शुरू हुए 15 से 17 साल के बच्चों के टीकाकरण में अभी तक 4,46,861 बच्चों को फुल वैक्सीनेट किया गया है। जबकि 5,29,254 बच्चों को पहली डोज लग चुकी है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

      
Advertisment