/newsnation/media/post_attachments/images/2023/04/29/p5-82.jpg)
पोको F5( Photo Credit : social media )
मई माह की शुरूआत होने वाली है. जिस तरह से बहीखातों को इस माह से अपडेट कर दिया जाता है. वैसे ही टेक कंपनियां इस माह नए स्मार्टफोन को लॉन्च कर रही हैं. इसमें पोको F5, सैमसंग गैलेक्सी F54, वनप्लस नॉर्ड 3 जैसे ब्रांड शामिल हैं. खास बात है कि रियलमी अपने आने वाले स्मार्टफोन में 200 एमपी कैमरा भी देगा. ये सभी फोन अलग-अलग रेंज के हैं. ऐसे में अगर आप किसी सेगमेंट में स्मार्टफोन खरीदने की तैयारी कर रहे हैं तो इस माह कई विकल्प सामने आने वाले हैं. इसमें आप अपने बजट के अनुसार, बेहतरीन फोन का चुनाव कर सकते हैं. आइए आने वाले वाले फोन की खूबियों को जानने की कोशिश करते हैं.
पोको F5
चाइनीज कंपनी पाको मई में अपना स्मार्टफोन लाने की तैयारी कर रहा है. वह पोको F5 लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है. इस मोबाइल में ट्रिपल कैमरा सेटअप है. हालांकि अभी पोको ने अपने स्मार्टफोन के फीचर्स के बारे में ज्यादा खुलासा नहीं किया है. यह स्मार्टफोन भारत के साथ दुनियाभर के बाजार में भी लॉन्च होगा. यह स्मार्टफोन 28000 से शुरू होकर 29 हजार रुपये तक का होगा.
सैमसंग गैलेक्सी F54
सैमसंग कंपनी का बड़ा फोन लॉन्च होने की तैयारी में हैं. यह है गैलेक्सी F54 मई माह में आएगा. यह एक मिड रेज स्मार्टफोन है. हालांकि अभी तक कंपनी ने इस स्मार्टफोन की लॉन्चिंग को लेकर कोई अधिकारिक जानकारी साझा नहीं की है.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इस स्मार्टफोन में एक्सीनोस S5E8835 प्रोसेसर लगाया गया है. यह 6.7 इंच की फुल HD+ सुपर डिस्प्ले स्क्रीन के साथ है. इसमें 120Hz की रिफ्रेश रेट मिलेगा. वहीं, पावर बैकअप को लेकर सैमसंग गैलेक्सी F54 में 6000mAh का बैटरी बैकअप है. इसमें 108 मेगापिक्सल का प्रायमरी कैमरा मौजूद है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी इस स्मार्टफोन को 24,990 रुपए में सामने ला सकती है.
वनप्लस नॉर्ड 3
वनप्लस नॉर्ड 3 मई माह के अंत में भारत में लॉन्च हो जाएगा. इसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9000 5G प्रोसेसर होगा. इसके साथ स्मार्टफोन का 6.7 इंच 1.5K डिस्प्ले दिया गया है. इसमें 120Hz की रिफ्रेश रेट मिलेगी. तेज चार्जिंग के लिए 80W का फास्ट चार्जिंग सिस्टम. 5000mAh की बैटरी के साथ होगा. भारत में इस तरह का स्मार्टफोन 27,999 रुपये की शुरुआती कीमतों पर होगा.
गूगल पिक्सल 7A और पिक्सल फोल्ड
गूगल पिक्सल 7A 10 मई तक आने की संभावना है. Google I/O 2023 की डेट को अनाउंस कर दिया गया है. ग्लोबल मार्केट में इसे दस मई को लॉन्च कर दिया जाएगा. एक इवेंट के दौरान गूगल ग्लोबल मार्केट में गूगल पिक्सल 7A और पिक्सल फोल्ड को लॉन्च किया जा सकता है.
रियलमी के दो नए फोन
रियलमी ने तय किया है ​कि भारत में 11 प्रो सीरीज मई माह में लॉन्च किया जाएगा. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, रियलमी 11 प्रो में फोटोग्राफी को लेकर 108MP कैमरा जोड़ा गया है. रियलमी 11 प्रो में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7000 प्रोसेसर है जो फास्ट प्रोसे​सिंग स्पीड देता है.
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us